Advertisement

Hot Seat: सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल की सीट फंस सकती है? पढ़ें- हासन के एग्जिट पोल

कर्नाटक में हासन हॉट सीट पर मुकाबला फंसता दिख रहा है. यहां से सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना BJP+JDS की ओर से जबकि कांग्रेस से श्रेयस पटेल आमने सामने हैं. इस सीट पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है. श्रेयस पटेल की उम्र 32 साल है.

एग्जिट पोल में प्रज्वल रेवन्ना और श्रेयस पटेल के बीच कांटे की टक्कर एग्जिट पोल में प्रज्वल रेवन्ना और श्रेयस पटेल के बीच कांटे की टक्कर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

India Today Axis My India Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024: लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कर्नाटक में NDA को 23 से 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि, INDIA ब्लॉक को 3 से 5 सीटें मिल रही हैं. कर्नाटक में हासन हॉट सीट पर मुकाबला फंसता दिख रहा है. यहां से सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना BJP+JDS की ओर से जबकि कांग्रेस से श्रेयस पटेल आमने सामने हैं. इस सीट पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है. श्रेयस पटेल की उम्र 32 साल है. 1999 में श्रेयस के दादा चुनाव लड़ चुके हैं. उनके दादा ने विधानसभा चुनाव में प्रज्वल के पिता HD रेवन्ना को कड़ी टक्कर दी थी. प्रज्वल के पिता कुछ ही हजार के वोट से चुनाव जीत पाए थे.

Advertisement

दरअसल, प्रज्वल रेवन्ना पर हाल ही में सेक्स स्कैंडल के आरोप लगे थे. इसके बाद वे मुश्किल में घिरते जा रहे हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में सेक्स स्कैंडल का मामला प्रज्वल पर भारी पड़ता दिख रहा है. उन्हें हासन सीट से नुकसान हो सकता है.

कर्नाटक में वोट शेयर की बात करें तो एग्जिट पोल में NDA को ग्रामीण क्षेत्र में 56 फीसदी और अर्बन एरिया में 54 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. वहीं, INDIA ब्लॉक को ग्रामीण क्षेत्र में 40 फीसदी और अर्बन एरिया में 42 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. जबकि अन्य को 4 फीसदी वोट शेयर मिल रहे हैं.

28 लोकसभा सीटों का गणित
कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल और 7 मई को दो चरणों में वोटिंग हुई. 26 अप्रैल को कर्नाटक की 14 सीट जिनमें उडुपी-चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada), चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बैंगलुरु ग्रामीण, बैंगलुरु उत्तर, बैंगलुरु सेंट्रल, बैंगलुरु दक्षिण, चिकबलपुर और कोलार की सीटों पर वोट डाले गए. वहीं, 7 मई को बची हुई 14 सीटों चिकोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और शिमोगा में मतदान हुआ.

Advertisement

कर्नाटक में पहले चरण की 14 सीटों पर 69.96 फीसदी वोट डाले गए. जबकि दूसरे चरण (7 मई) में 14 सीटों पर 69.56 फीसदी मतदान हुआ. 

2019 में किस पार्टी को मिली थीं कितनी सीटें?
पिछले लोकसभा चुनाव की अगर बात करें तो कर्नाटक में 2019 में दो चरणों में मतदान हुए थे. पहले चरण में 18 अप्रैल को तो दूसरे चरण में 23 अप्रैल 2019 को वोट डाले गए थे. भाजपा (NDA) ने 25 सीटें जीतीं थीं. कांग्रेस ने 1 सीट और जेडीएस ने 1 सीट अपने नाम की. निर्दलीय (भाजपा समर्थित) को 1 सीट पर जीत मिली थी. तब से अलग ये है कि इस बार कांग्रेस राज्य की सत्ता में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement