Advertisement

Karnataka: एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत पर शिवकुमार बोले- 'इन आंकड़ों पर भरोसा नहीं...'

कर्नाटक चुनाव के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. 224 सीटों वाले कर्नाटक में कांग्रेस को 122 से 140, बीजेपी को 62 से 80 और जेडीएस को 20 से 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, 3 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.

बसवराज बोम्मई और डीके शिवकुमार बसवराज बोम्मई और डीके शिवकुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी? इसका पता तो 13 मई को चल जाएगा. लेकिन एग्जिट पोल राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने की ओर इशारा कर रहे हैं. एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है.   

एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने दावे किए हैं. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दावा किया है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ वापसी कर रही है. तो कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि उनकी पार्टी 146 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.   

Advertisement

सीएम बोम्मई ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा, एग्जिट पोल्स तो एग्जिट पोल्स हैं. लेकिन हमारी जानकारी कहती है कि हम 100% पूर्ण बहुमत हासिल कर रहे हैं. रियल पोल 13 मई को आएंगे. 

उन्होंने कहा, एग्जिट पोल पूरी तरह से सटीक नहीं हो सकते. हर पोल में कम-ज्यादा की गुंजाइश रहती है. उन्होंने दावा किया कि त्रिशंकु विधानसभा का सवाल ही नहीं उठता, हम 100 फीसदी बहुमत ला रहे हैं.

जब उनसे सवाल पूछा गया कि अगर त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनती है तो क्या बीजेपी जेडीएस से हाथ मिलाएगी? इसपर बोम्मई ने कहा कि हंग असेंबली का सवाल ही नहीं उठता.

डीके शिवकुमार ने क्या कहा?

कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, मैं इन आंकड़ों पर भरोसा नहीं करता. मुझे अपने आकलन पर भरोसा है कि हम 146 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. लोग जानकार और शिक्षित हैं और उन्होंने राज्य के हितों को ध्यान में रखकर वोट डाला है. कर्नाटक में डबल इंजन फेल हो गया है. शिवकुमार ने ये भी दावा किया कि चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को गठबंधन करने की जरुरत नहीं होगी.

Advertisement

चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने भी दावा किया कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.

एग्जिट पोल में कांग्रेस की वापसी के आसार

एग्जिट पोल में कर्नाटक में इस बार कांग्रेस की वापसी के आसार दिख रहे हैं. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल सकता है. कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को सबसे ज्यादा 122 से 140 सीटें, बीजेपी को 62 से 80 सीटें, JDS को 20 से 25 सीटें और अन्य को शून्य से तीन सीटें मिलने का अनुमान है. 

वोट शेयर के मामले में भी कांग्रेस पार्टी, बीजेपी से काफी आगे निकल सकती है. एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को 42.5%, बीजेपी को 34.5% और JDS को 16.5% वोट मिलने का अनुमान है और सीटों और वोटों के लिहाज से ये स्थिति पिछली बार के मुकाबले काफी अलग है.

पिछली बार क्या रहे थे नतीजे

2018 के चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बना ली थी. हालांकि, बाद में जेडीएस में टूट पड़ गई और उसके विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. इस तरह एक साल के भीतर ही बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही थी. मौजूदा समय में कर्नाटक में बीजेपी के 116 विधायक हैं. कांग्रेस के 69 और जेडीएस के 29 सदस्य हैं. वहीं, 6 सीटें अभी खाली हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement