Advertisement

मैसूर: घर में LPG सिलेंडर लीक से 4 मौतें, पति-पत्नी-दो बेटियों की सुबह मिली लाश

जानकारी के मुताबिक जब परिवार ने रिश्तेदारों द्वारा किए गए फोन कॉल का जवाब नहीं दिया, तो उन्हें शक हुआ. इसके बाद उन्होंने मैसूर में अपने जानने वालों से उनके बारे में पता करने की गुजारिश की.

मैसूर में गैस सिलेंडर लीक से मौतें (प्रतीकात्मक तस्वीर) मैसूर में गैस सिलेंडर लीक से मौतें (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • मैसूर,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

कर्नाटक (Karnataka) में मैसूर के यारागनहल्ली में गैस रिसाव से हादसा हो गया. पुलिस ने कहा कि कथित तौर पर संदिग्ध एलपीजी सिलेंडर रिसाव के कारण बुधवार को यारागनहल्ली में अपने घर में चार लोगों का एक परिवार मरा हुआ पाया गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कुमारस्वामी (45), उनकी पत्नी मंजुला (39) और उनके बच्चे अर्चना (19) और स्वाति (17) के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि परिवार के सभी चार सदस्यों की कथित तौर पर एलपीजी सिलेंडर से लीक हुई गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित हाल ही में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए चिक्कमगलुरु गए थे और रविवार शाम को घर लौट आए. उनके लौटने के बाद से न तो उनके पड़ोसियों और न ही रिश्तेदारों ने उनकी कोई खबर सुनी.

फोन नहीं रिसीव होने पर हुआ खुलासा

जानकारी के मुताबिक जब परिवार ने रिश्तेदारों द्वारा किए गए फोन कॉल का जवाब नहीं दिया, तो उन्हें शक हुआ. इसके बाद उन्होंने मैसूर में अपने जानने वालों से उनके बारे में पता करने की गुजारिश की. 

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वे कुमारस्वामी के घर गए तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था और जब उन्होंने जबरदस्ती खिड़की खोली तो कमरे के अंदर शव पड़े हुए थे. कुमारस्वामी आजीविका के लिए कपड़े धोते और प्रेस करते थे और एलपीजी सिलेंडर का उपयोग करके लोहे के बक्से को गर्म करते थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गैस सिलेंडर धमाके की रील बनाना चाहता था युवक, अगले ही पल सामने आया खौफनाक मंजर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर छोटा था, छोटी खिड़कियां बंद थीं, इसलिए अच्छा वेंटिलेशन नहीं था. इस वजह से गैस सिलेंडर रिसाव के कारण दम घुटने की स्थिति पैदा होने की संभावना बढ़ गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement