
Karnataka Industrial Park: महिलाओं के उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कर्नाटक सरकार जल्द ही मैसूर, धारवाड़, हरोहल्ली और कलबुर्गी में महिलाओं को समर्पित विशेष औद्योगिक पार्क की स्थापना करने जा रही है. इसकी सूचना खुद राज्य के बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी ने यूबीयूएनटीयू कंसोर्टियम के एक कार्यक्रम में दी.
क्या है UBUNTU?
UBUNTU महिला उद्यमी संघों का एक ग्रुप है. यहां 30 से अधिक महिला उद्यमी संघ और 1500 सदस्य एक मंच पर काम करते हैं. इस दौरान निरानी ने नवोदित महिला उद्यमियों से उनके लिए सरकार की तरफ से चलाए योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठाने के गुजारिश भी की, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था का विकास किया जा सके.
महिलाओं के लिए औद्योगिक पार्क
कर्नाटक भारत का पहला राज्य है जो मैसूर, धारवाड़, कालाबुरागी और हरहल्ली में महिलाओं को समर्पित विशेष औद्योगिक पार्क स्थापित करने जा रही है. मुरुगेश निरानी ने कहा कि सरकार के इस योजना का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब महिलाएं इसके लिए आगे आएंगी.
महिला उद्यमियों की सराहना की
इस दौरान मंत्री मुरुगेश निरानी ने इंफोसिस की सुधा नारायण मूर्ति, बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ जैसी सफल महिला उद्यमियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नवोदित ंमहिला उद्यमियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने महिला उद्यमियों का समर्थन और मार्गदर्शन करने के लिए UBUNTU की सराहना की और उनके प्रयासों में सरकार के सहयोग और समर्थन का विस्तार करने का वादा किया.
वहीं, मंत्री ने कर्नाटक के पूर्व मुख्य सचिव रत्नप्रभा की भी प्रशंसा की, जो महिलाओं के बीच उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देने और उन्हें सफलता हासिल करने में मदद करने के लिए UBUNTU का नेतृत्व कर रहे हैं.