Advertisement

कर्नाटक: हासन में प्राइवेट बस पर हमला, आरोपी ने चलाया धारदार हथियार, देखें वीडियो

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने हाईवे पर बस रोकी, अपनी कार से एक चाकू निकाला और अंदर बैठे किसी व्यक्ति पर हमला करने के इरादे से बस की खिड़कियां तोड़ दीं.

प्राइवेट बस पर हमला प्राइवेट बस पर हमला
aajtak.in
  • हासन,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST

कर्नाटक (Karnataka) के हासन में बिट्टागोवदनहल्ली बाईपास के पास गुरुवार की सुबह एक प्राइवेट बस पर अटैक हो गया. आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद एक स्थानीय बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना रात करीब 2 बजे हुई, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई. बस पर बैठे यात्रियों में से कुछ ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने हाईवे पर बस रोकी, अपनी कार से एक चाकू निकाला और अंदर बैठे किसी व्यक्ति पर हमला करने के इरादे से बस की खिड़कियां तोड़ दीं. डर के मारे यात्री गाड़ी के अंदर ही रहे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

हमले के बाद हसन सिटी पुलिस एक्शन में आई और आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया. बाद में उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. अधिकारी हमले के पीछे के मकसद की जांच कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement