Advertisement

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामला: कर्नाटक HC ने नड्डा के खिलाफ जांच पर लगाई रोक

नड्डा पर मई 2023 में विजयनगर के हरपनहल्लि शहर में पार्टी के प्रचार अभियान के दौरान मतदाताओं को कथित तौर पर प्रलोभन देने वाला भाषण देने का आरोप है. जस्टिस एम नागप्रसन्न की एकल पीठ ने नड्डा की उनके खिलाफ दायर मुकदमे को रद्द करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई की और शुक्रवार को जांच पर रोक लगाते हुए एक अंतरिम आदेश दिया.

जे पी नड्डा-फाइल फोटो जे पी नड्डा-फाइल फोटो
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 08 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

कर्नाटक हाई कोर्ट ने राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा के खिलाफ दर्ज आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले की जांच पर रोक लगा दी है.

नड्डा पर मई 2023 में विजयनगर के हरपनहल्लि शहर में पार्टी के प्रचार अभियान के दौरान मतदाताओं को कथित तौर पर प्रलोभन देने वाला भाषण देने का आरोप है.

Advertisement

जस्टिस एम नागप्रसन्न की एकल पीठ ने नड्डा की उनके खिलाफ दायर मुकदमे को रद्द करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई की और शुक्रवार को जांच पर रोक लगाते हुए एक अंतरिम आदेश दिया.

निर्वाचन सतर्कता प्रभाग के अधिकारियों ने हरपनहल्लि पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि भाषण मतदाताओं को प्रलोभन देने और उन्हें धमकाने के लहजे में दिया गया था. उसने यह भी कहा कि नड्डा ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था. नड्डा ने मामले की जांच रद्द करने का अनुरोध करते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.

बीजेपी का मिशन 2024 शुरू
BJP 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुट गई है. इसी क्रम में बीजेपी की 6 से 9 जुलाई के बीच तीन बड़ी बैठकें चल रही हैं. बीजेपी की दो बैठक गुवाहाटी और दिल्ली में हो चुकी है. तीसरी बैठक 9 जुलाई को हैदराबाद में होगी. इस बैठक में दक्षिण के राज्यों पर फोकस होगा. इस बैठक में केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, अंडमान और लक्षद्वीप के नेताओं को बुलाया गया है.

Advertisement

कुल 142 लोकसभा सीटों को लेकर गुवाहाटी में पहली बैठक हुई. जिन 142 सीटों की चर्चा है 2019 चुनाव में एनडीए ने उनमें से 93 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी गठबंधन ने बिहार में 40 में 39, झारखंड में 14 में से 12, ओडिशा में 21 में से 8, पश्चिम बंगाल में 42 में से 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा पूर्वोत्तर की 25 सीटों में से 16 सीटों पर जीत हासिल की थी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement