Advertisement

कांग्रेस विधायक के दावे पर कुमारस्वामी की सफाई- रणनीति पर चर्चा करने गया था कोलंबो

कुमारस्वामी ने कहा है कि अपने विधायकों के साथ एकबार कोलंबो गया था. जून, 2014 में सार्वजनिक बयान देकर कोलंबो गया था. ऐसा पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए था.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटोः पीटीआई) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटोः पीटीआई)
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 13 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST
  • ड्रग्स मामले में अभिनेत्री संजना हुई हैं गिरफ्तार
  • विधायक जमीर अहमद खान का भी आया था नाम
  • जमीर ने सफाई देते हुए लिया था पूर्व सीएम का नाम 

ड्रग्स को लेकर माहौल गर्म है. फिल्मी दुनिया से शुरू हुई ड्रग्स की लपटों से अब सियासत भी सुलगने लगी है. कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान के बयान पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट कर सफाई दी है.

कुमारस्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि हां, यह सच है कि अपने विधायकों के साथ एकबार कोलंबो गया था. जून, 2014 में सार्वजनिक बयान देकर कोलंबो गया था. ऐसा पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए था. उन्होंने कहा कि वे कोलंबो इसलिए गए थे, क्योंकि गोवा या किसी और जगह जाने पर सीक्रेसी नहीं रहती.

Advertisement

पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि कोलंबो रवाना होने के लिए विमान में बोर्डिंग के ठीक पहले भी मीडिया से बात की थी. जमीर को लेकर उन्होंने कहा कि वह हमारे साथ आया था. मैं उसके साथ नहीं गया था.

गौरतलब है कि क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (सीसीबी) ने पिछले दिनों कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री संजना गलरानी को गिरफ्तार किया था. संजना की गिरफ्तारी के बाद कोलंबो के उसी कसीनो में जमीर खान की मौजूदगी को लेकर भी सवाल उठे, जहां संजना थी.

इस पर सफाई देते हुए जमीर खान ने कहा था कि कोलंबो में तब उनके साथ एचडी कुमारस्वामी भी मौजूद थे. सैंडलवुड प्रशांत संबर्गी ने कहा था कि जमीर खान के साथ अभिनेत्री संजना कोलंबो गई थी. एचडी कुमारस्वामी और जमीर खान पार्टी करने कोलंबो गए थे. संबर्गी फिल्म वितरक भी हैं. बता दें कि संजना को पिछले दिनों ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement