Advertisement

इजरायली टूरिस्ट रेप-मार्डर केस के सभी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने तीसरे को तमिलनाडु से दबोचा

कर्नाटक में एक इजरायली महिला पर्यटक के रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है. यह घटना कोप्पल जिले में हुई थी, जहां दो आरोपियों को पहले ही पकड़ा जा चुका था.

रेप-मर्डर केस में तीसरा आरोपी गिरफ्तार रेप-मर्डर केस में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

कर्नाटक में इजरायली टूरिस्ट के रेप-मर्डर मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे रविवार को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया. कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगड़गी ने इस जानकारी की पुष्टि की है. इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. घटना तीन दिन पहले की है जब एक इजरायली महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई. अब इस घटना के तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

Advertisement

पीड़िता की पहचान बाद में 27 वर्षीय इजरायली टूरिस्ट के रूप में हुई. 6 मार्च की रात दो विदेशी महिलाएं तुंगभद्रा नहर के किनारे तारों का आनंद लेने निकली थीं, जिनमें से एक के साथ कुछ हैवानों ने हैवानियत की. बताया जाता है कि तीन युवकों ने उनसे पेट्रोल पंप का रास्ता पूछा था. उन्हें जानकारी न होने पर इन युवकों ने पीड़ितों से लूटपाट की.

यह भी पढ़ें: इजरायली पर्यटक रेप केस में बड़ा एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश में कर्नाटक पुलिस

तीसरे आरोपी को तमिलनाडु से अरेस्ट किया गया

एक पर्यटक के विरोध करने पर स्थिति बिगड़ गई और उन्हें नहर में धक्का दे दिया गया. तीन लोग बचने में सफल रहे लेकिन ओडिशा से आए एक पर्यटक की मृत्यु हो गई. मंत्री तंगड़गी ने बताया कि इस मामले में तीन लोग शामिल थे. इनमें से दो को 8 मार्च को ही गिरफ्तार किया गया था जबकि तीसरे आरोपी को रविवार को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया, जहां वह अपराध के बाद फरार हो गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 100 रुपए नहीं दिए तो इजरायली पर्यटक सहित 2 महिलाओं से बलात्कार... हम्पी गैंगरेप केस की खौफनाक कहानी!

पर्यटकों की सुरक्षा पर सरकार ने दिया जोर

तंगड़गी कोप्पल जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं, बताया कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि भविष्य में पर्यटकों की सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जाए. इस घटना ने कोप्पल और इसके आस-पास के क्षेत्रों में पर्यटकों की सुरक्षा और पर्यटन स्थल की प्रतिष्ठा पर गंभीर सवाल उठाए हैं. कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने भी घटना की निंदा की और कहा कि इस तरह की घटना को रोका जाना चाहिए था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement