Advertisement

कर्नाटक: मंगलुरु में पूर्व विधायक के बिजनेसमैन भाई लापता, पुल के पास मिली कार, तलाश जारी

कर्नाटक के जिला मंगलुरु में पूर्व विधायक के भाई और बिजनेसमैन मुमताज अली लापता हो गए हैं. उनकी कार जंगल में बरामद की गई है. स्थानीय पुलिस और बचाव दलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है. लापता व्यापारी जनता दल (सेक्युलर) के एमएलसी बीएम फारूक और पूर्व कांग्रेस विधायक मोहिउद्दीन बावा के भाई हैं. 

पूर्व विधायक के भाई की कार पूर्व विधायक के भाई की कार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

कर्नाटक के जिला मंगलुरु में पूर्व विधायक के भाई और बिजनेसमैन मुमताज अली लापता हो गए हैं. उनकी कार कुलूर ब्रिज के पास बरामद की गई है. स्थानीय पुलिस और बचाव दलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है. लापता व्यापारी जनता दल (सेक्युलर) के एमएलसी बीएम फारूक और पूर्व कांग्रेस विधायक मोहिउद्दीन बावा के भाई हैं. 

बताया जा रहा है कि वह रविवार को लगभग 3 बजे घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. लगभग 5 बजे के आसपास, उनकी कार कुलूर पुल के पास बरामद की गई. पुलिस जांच में जुटी है और आशंका है कि उन्होंने पुल से छलांग लगाई हो सकती है. कार में दुर्घटना के निशान हैं, जिससे यह संदेह और गहरा हो गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वेस्ट बंगाल में बलात्कार के बाद बच्ची की हत्या, उग्र भीड़ ने फूंकी पुलिस चौकी, आरोपी का सनसनीखेज खुलासा

3 बजे छोड़ा था घर लेकिन वापस नहीं लौटे

मंगलुरु पुलिस कमिश्नर अनूपम अग्रवाल ने कहा, "सुबह हमें जानकारी मिली की मुमताज अली की गाड़ी कुलूर पुल के पास मिली है. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि उन्होंने सुबह 3 बजे घर छोड़ा था और 5 बजे के आसपास कार को पुल के पास रोक दिया. उनके परिवार ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी."

एसडीआरएफ की टीम भी खोजबीन में जुटी

स्थानीय पुलिस ने हर तरफ से छानबीन की और फिर एसडीआरएप टीम को बुलाया गया, जिन्होंनी नदी में तलाशी की. पुलिस कमिश्नर ने कहा, "हम यह जांच कर रहे हैं कि क्या उन्होंने नदी में छलांग लगाई या कोई और घटना हुई." उन्होंने कहा, "एसडीआरएफ और कोस्ट गार्ड नदी में खोज कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि क्या वह नदी में कूदे थे या कोई अन्य घटना घटी है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: टीचर की पत्नी से था अफेयर, बातचीत बंद किया तो वहसी बना चंदन, अमेठी हत्याकांड में पुलिस का बड़ा दावा

हर एंगल से पुलिस कर रही मामले की जांच

मुमताज अली के लापता होने की खबर उनके परिवार और जान-पहचान वालों के बीच गहरी चिंता का विषय बनी हुई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और हर संभावित एंगल पर काम कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement