Advertisement

21 लाख के टमाटर चोरी, ट्रक लेकर रफूचक्कर हुआ ड्राइवर

इन दिनों टमाटर की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसी क्रम में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कर्नाटक के कोलार से जयपुर के लिए निकला टमाटर से भरा ट्रक चोरी हो गया. इसमें 21 लाख रुपये के टमाटर थे. व्यापारियों ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर पर शक जताया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
सगाय राज
  • कोलार,
  • 31 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

इन दिनों देश में टमाटर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. टमाटर से किसानों और व्यापारियों ने तगड़ा मुनाफा कमाया है. लेकिन इसी के साथ टमाटर की चोरी और लूट की भी कई खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला कर्नाटक के कोलार का है. यहां से राजस्थान के लिए निकला 21 लाख रुपये कीमत के टमाटरों से लदा ट्रक रहस्यमय ढंग से चोरी हो गया है.

Advertisement

एक रिपोर्ट के मुताबिक, टमाटर चोरी की घटना के बाद व्यापारियों ने कोलार पुलिस में FIR दर्ज कराई. जिसमें कहा गया कि दो व्यापारियों ने 27 जुलाई को कोलार एपीएमसी यार्ड से राजस्थान के जयपुर तक टमाटर ले जाने के लिए ट्रक बुक किया था.

गौरतलब है कि थोक बाजार में टमाटर की कीमतें अभी भी 15 किलो के बॉक्स के लिए 2,000 रुपये के आसपास हैं. जबकि, खुदरा में टमाटर के दाम 150 से 200 रुपये किलो के बीच बढ़-घट रहे हैं. टमाटरों से लदे ट्रक को शनिवार रात जयपुर पहुंचना था. लेकिन ट्रक अपनी मंजिल तक नहीं पहुंचा. ऊपर से ड्राइवर का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. ट्रक ऑपरेटर से संपर्क नहीं हो पा रहा हैं. किसी गड़बड़ी की आशंका जताते हुए कोलार के व्यापारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

व्यापारियों को ट्रक ड्राइवर पर शक

पुलिस के सूत्रों ने कहा कि जीपीएस ट्रैकर के मुताबिक, ट्रक ने कोलार से लगभग 1,600 किमी. की दूरी तय की थी, जिसके बाद वाहन का कोई पता नहीं चला. ट्रक के क्लीनर के पास कोई मोबाइल नहीं है और इसलिए ट्रक का पता लगाने की कोशिशें बेकार हैं. व्यापारियों ने टमाटरों से भरे ट्रक के गायब होने पर चिंता जताते हुए कहा है कि अगर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होता तो अब तक उन्हें सूचना मिल गई होती. उन्हें डर है कि ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया है या उसने टमाटरों की चोरी कर ली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement