Advertisement

कर्नाटक विधान परिषद की 3 सीटों पर 30 जून को होगा उपचुनाव

कर्नाटक विधान परिषद उपचुनाव के लिए 13 जून को अधिसूचना जारी होगी. उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 जून है. 21 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. उम्मीदवार 23 जून तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. 30 जून को चुनाव होंगे और उसी दिन मतगणना होगी. 

चुनाव आयोग चुनाव आयोग
ऐश्वर्या पालीवाल/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

कर्नाटक विधान परिषद की तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए 30 जून को मतदान होगा. ये तीनों सीटें विधान परिषद सदस्यों के इस्तीफों के बाद खाली हुई हैं. विधानसभा चुनाव से ऐन पहले इस्तीफा देने वालों में बाबूराव चिंचानसुर, आर शंकर और सावड़ी लक्ष्मण हैं.

बाबूराव का कार्यकाल 17 जून 2024 तक, आर शंकर का 30 जून 2026 तक और लक्ष्मण का 14 जून 2028 तक था. अब इनकी जगह चुने जाने वाले सदस्यों का कार्यकाल भी इनके कार्यकाल जितना ही होगा. इनके चुनाव के लिए 30 जून को विधानसभा सदस्य सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान करेंगे. इसके साथ ही शाम पांच बजे से मतगणना होगी और रात में नतीजों का ऐलान होगा. 

Advertisement

कर्नाटक विधान परिषद उपचुनाव के लिए 13 जून को अधिसूचना जारी होगी. उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 जून है. 21 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. उम्मीदवार 23 जून तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. 30 जून को चुनाव होंगे और उसी दिन मतगणना होगी. 

उपचुनाव 30 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगी और 30 जून को ही शाम पांच बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement