Advertisement

पकड़ी तेंदुए की पूंछ और झट से डाल दिया पिंजड़े में, युवक की बहादुरी देख हैरान रह गए वन अधिकारी

कर्नाटक के तुमकुरु में रंगपुरा गांव के निवासी आनंद कुमार ने एक खूंखार तेंदुए के आगे ऐसी बहादुरी दिखाई कि वन अधिकारी स्तब्ध रह गए. उसने एक खूंखार तेंदुए को उसकी पूंछ से पकड़ लिया और उसे पिंजरे में कैद कर दिया.

तेंदुए के आगे युवक की बाहदुरी देख हैरान रह गए वन अधिकारी तेंदुए के आगे युवक की बाहदुरी देख हैरान रह गए वन अधिकारी
सगाय राज
  • तुमकुरु,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

कर्नाटक के तुमकुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. तुमकुरु जिले के तिप्तूर तालुक के रंगपुरा गांव के निवासी आनंद कुमार ने एक खूंखार तेंदुए के आगे ऐसी बहादुरी दिखाई कि वन अधिकारी स्तब्ध रह गए. आनंद ने तेंदुए को पूंछ से पकड़ लिया और सुरक्षित रूप से पिंजरे में बंद कर दिया.
 
दरअसल, इलाके में तेंदुए के आ जाने की खबर से कई दिनों से दहशत का माहौल था. सोमवार को वह पुरलेहल्ली रोड पर कुमार के घर के पास दिखाई दिया. वन विभाग के अधिकारी जानवर को पकड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार थे. लेकिन जाल के साथ उनके प्रयास असफल साबित हुए.

Advertisement

इस दौरान आनंद ने निडरता से कदम बढ़ाया, उसने तेंदुए को उसकी पूंछ से पकड़ लिया और उसे पिंजरे में कैद कर दिया.अपनी बहादुरी के लिए पूरे गांव में उसकी प्रशंसा हो रही है. वन अधिकारी उसके साहस से आश्चर्यचकित रह गए.

बता दें कि शहरी इलाकों या बस्तियों में खूंखार जानवरों के घुस जाने से दहशत का माहौल हो जाता है. बीते अक्तूबर में उत्तर प्रदेश के बहराइच से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां के सुजौली थाना क्षेत्र के कतर्नियाघाट रेंज के अयोध्यापुरवा गांव में पिछले कुछ दिनों से एक तेंदुए का आतंक बना हुआ था. इस तेंदुए ने चार लोगों पर हमला किया, जिससे गांव के लोग डरे हुए और परेशान थे.  लगभग 20 दिनों के बाद अयोध्यापुरवा गांव में खूंखार तेंदुए को आखिर पकड़ लिया गया है. वन विभाग ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया था.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement