Advertisement

कर्नाटक: भतीजे के लापता होने पर फूटकर रोए भाजपा विधायक, कहा- वापस आ जाओ

बीजेपी विधायक रेणुकाचार्य का भतीजा चंद्रशेखर अपनी दोस्त किरण के साथ एक आध्यात्मिक गुरु से मिलने शिवमोग्गा के पास गौरीगड्डे गया था जहां से वह वापस ही नहीं आया. विधायक ने एक वीडियो जारी कर भतीजे से लौटने की गुहार लगाई है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के राजनीतिक सचिव रेणुकाचार्य कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के राजनीतिक सचिव रेणुकाचार्य
नागार्जुन
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के राजनीतिक सचिव और होनाली विधायक एमपी रेणुकाचार्य का परिवार उनके भाई के बेटे चंद्रशेखर के रविवार से लापता होने से सदमे में है.

रेणुकाचार्य का भतीजा चंद्रशेखर अपनी दोस्त किरण के साथ एक आध्यात्मिक गुरु से मिलने शिवमोग्गा के पास गौरीगड्डे गया था जहां से वह वापस ही नहीं आया. विधायक ने एक वीडियो जारी कर भतीजे से लौटने की गुहार लगाई है. इस वीडियो में चंद्रशेखर के लिए बिलखते नजर आ रहे हैं. चंद्रशेखर के कार समेत गायब हो जाने पर उनके अपहरण की बात भी कही जा रही है.

Advertisement

रेणुकाचार्य ने यहां पत्रकारों से बातचीत में शिवमोग्गा, देवंगेरे और चित्रदुर्गा पुलिस से उनके भतीजे को खोजने की गुजारिश की है. उन्होंने ये भी बताया कि उनके भाई और चंद्रशेखर के पिता अपने बेटे के लापता होने से शॉक में हैं और उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है और सोमवार सुबह से चंद्रशेखर का फोन ऑफ आ रहा है.

बता दें कि होनाली में रहने वाले चंद्रशेखर चुनाव के दौरान रेणुकाचार्य के लिए उनके साथ काम करते थे और विधानसभा क्षेत्र के गांवों में स्थानीय नेताओं से उनके संबंध अच्छे थे.

गौरतलब है कि इसी साल रेणुकाचार्य तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने दावा किया था कि मदरसों में राष्ट्र विरोधी पाठ पढ़ाए जाते हैं. अपने इस दावे के आधार पर उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई और शिक्षा मंत्री बीसी नागेश से मांग की थी कि राज्य में सभी मदरसों पर बैन लगाया जाए. भाजपा विधायक का ये बयान ऐसे वक्त पर आया था, जब प्रदेश में पहले से ही हिजाब विवाद को लेकर राजनीति गरमाई हुई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement