Advertisement

कर्नाटकः सफाई कर्मचारी ने पाई-पाई जोड़कर खोली थी लाइब्रेरी, आग में जलकर खाक हो गईं 11 हजार किताबें

कर्नाटक के मैसूर में एक लाइब्रेरी में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि सब कुछ जलकर राख हो गया. लाइब्रेरी में 11 हजार से ज्यादा किताबें भी रखी थीं, जो जल गईं. इस लाइब्रेरी को एक सफाई कर्मचारी ने शुरू किया था.

लाइब्रेरी 2011 में सैयद इशहाक ने शुरू की थी. लाइब्रेरी 2011 में सैयद इशहाक ने शुरू की थी.
नोलान पिंटो
  • मैसूर,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:34 AM IST
  • 2011 में शुरू की थी लाइब्रेरी
  • कई धार्मिक किताबें भी जलीं

कर्नाटक के मैसूर में एक लाइब्रेरी में आग लगने से 11 हजार से ज्यादा किताबें जलकर खाक हो गईं. इनमें धार्मिक किताबें और कन्नड़ साहित्य की किताबें भी शामिल हैं. घटना मैसूर की है. बताया जा रहा है कि कुछ उपद्रवियों ने जानबूझकर लाइब्रेरी में आग लगा दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के मैसूर की एक कन्नड़ लाइब्रेरी ने कुछ उपद्रवियों ने आग लगा दी जिससे लाइब्रेरी पूरी तरह जलकर राख हो गई. आग इतनी भयानक थी कि यहां रखी सारी किताबें जल गईं. इस लाइब्रेरी को सैयद इशहाक ने 2011 में शुरू किया था. सैयद इशहाक बतौर सफाई कर्मी काम करते हैं और उन्होंने पाई-पाई जोड़कर ये लाइब्रेरी शुरू की थी.

Advertisement

इशहाक को पढ़ने का शौक था, लेकिन गरीबी की वजह से वे पढ़ाई नहीं कर सके. इसलिए उन्होंने बड़ी मेहनत से पैसे जोड़कर ये लाइब्रेरी खोली थी. इस लाइब्रेरी को उन्होंने एक हट में शुरू किया था.

जानकारी के मुताबिक, आग लगने की वजह से लाइब्रेरी में रखीं 11 हजार से ज्यादा किताबें जलकर राख हो गई हैं. इनमें भागवत गीता, कुरान और बाइबल जैसी धार्मिक किताबें समेत कन्नड़ साहित्य की भी कई किताबें शामिल हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement