Advertisement

पहली पोस्टिंग लेने जा रहे 26 साल के IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत

कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस हर्ष बर्धन अपनी पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई. वह मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. आईपीएस के निधन पर सीएम सिद्धारमैया ने शोक जताया है.

IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत (फोटो- सोशल मीडिया) IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत (फोटो- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग लेने जा रहे 26 वर्षीय आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन की सड़क हादसे में मौत हो गई. हर्ष बर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के रहने वाले थे. 

पुलिस ने बताया कि ये हादसा रविवार शाम को हुआ, जब आईपीएस अधिकारी की गाड़ी का टायर कथित तौर पर हासन जिले में किट्टाने के पास फट गया, जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और वो सड़क किनारे घर और एक पेड़ से टकरा गई.  

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि हर्ष बर्धन होलेनरासीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बर्धन के सिर में गंभीर चोटें आई और इलाज के दौरान उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं. 

हैदराबाद: नशे में कार चालक ने 3 बाइक सवार को मारी टक्कर, दंपति की मौत, चार घायल

मैसूर में खत्म की थी चार सप्ताह की ट्रेनिंग

पुलिस ने कहा कि आईपीएस अधिकारी ने हाल ही में मैसूर में कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपनी चार सप्ताह की ट्रेनिंग खत्म की थी और उन्हें हासन जिले में एएसपी के रूप में नियुक्ति मिली थी. उनके पिता एक उप-विभागीय मजिस्ट्रेट हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. 

Advertisement

सीएम सिद्धारमैया ने इस हादसे पर जताया दुख 

सीएम सिद्धारमैया ने X पर लिखा, "हासन-मैसूर राजमार्ग की किट्टाने सीमा के पास एक भीषण हादसा में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन की मृत्यु के बारे में सुनकर दुख हुआ. यह बहुत दुखद है कि हादसा तब हुआ जब वह वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आईपीएस कार्यालय में कार्यभार संभालने के लिए जा रहे थे. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हर्ष बर्धन की आत्मा को शांति मिले. मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement