Advertisement

कर्नाटक: नशे के आदी पड़ोसी पेंटर ने 7 साल की बच्ची का किया किडनैप, सीमेंट के गोदाम में बेहोश मिली मासूम

कर्नाटक में नशे के आदी एक पेंटर ने अपने ही पड़ोसी की 7 साल की बच्ची को किडनैप कर लिया. उसने बच्ची के हाथ-मुंह में टेप लगाकर उसे सीमेंट के गोदाम में छिपाकर रखा था. उसके पिता ने 15-20 लोगों के साथ मिलकर सूझ-बूझ से लड़की की जान बचाई.

कर्नाटक में 7 साल की बच्ची को किया किडनैप (सांकेतिक फोटो) कर्नाटक में 7 साल की बच्ची को किया किडनैप (सांकेतिक फोटो)
सगाय राज
  • रामनगर,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

कर्नाटक के रामनगर में नशे के आदी एक पड़ोसी ने फिरौती के लिए 7 साल की बच्ची को किडनैप कर लिया. उसके मुंह और हाथ पर टेप लगाकर करीब आधा किलोमीटर दूर सीमेंट के एक गोदाम में छिपा दिया. बच्ची के पिता ने 15-20 लोगों के साथ मिलकर बच्ची को बचा लिया और आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.  

Advertisement

आरोपी किडनैपर ने लड़की के हाथ और मुंह पर टेप लगा दिया था, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझ-बूझ के चलते समय पर उसे बचा लिया गया. यह घटना रामनगर शहर के चामुंडीपुर लेआउट की है. आरोपी की पहचान 22 वर्षीय दर्शन के रूप में हुई, जोकि बेरोजगार पेंटर है और नशे का आदी है. उसने रुपयों के लिए अपने पड़ोसी की बेटी को किडनैप किया था.  

जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 8 बजे बच्ची लापता हो गई थी. जब वो काफी देर तक दिखाई नहीं दी तो उसके पिता ने तलाश शुरू की. उसे आखिरी बार गणेश पंडाल के पास देखा गया था. बेटी की तलाश में करीब 15-20 लोग शामिल हुए. उनकी आवाज सुनकर किडनैपर लड़की को छोड़कर भाग गया.  

सीमेंट के गोदाम से बच्ची का रेस्क्यू

बच्ची को सीमेंट गोदाम के अंदर से रेस्क्यू किया गया. लड़की दम घुटने वाली हालत में मिली थी, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने अपहरणकर्ता को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.  वह अब इजूर पुलिस की हिरासत में है और इजूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.  

Advertisement

पुलिस ने क्या बताया? 

रामनगर के एसपी कार्तिक रेड्डी ने बताया कि रविवार को करीब 7:30-8:00 बजे इजूर थाना इलाके में एक लड़की लापता हो गई. उसे पड़ोसी ने ही फिरौती के लिए किडनैप किया था और उसे अपने घर से आधा किलोमीटर दूर स्थित सीमेंट के एक गोदाम में रखा और फिर उसके माता-पिता को इंटरनेट कॉल किया. उन्हें धमकी देते हुए उनसे फिरौती मांगी. गणेश पंडाल में लोगों ने बताया कि लड़की को कोई संदिग्ध हालत में गोदाम में ले गया है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने लड़की को बचाया और आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement