Advertisement

कर्नाटक में महिलाओं के लिए लॉन्च होगी 'पिंक रैपिडो' सर्विस, 25 हजार को मिलेगा रोजगार

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान एक सवाल के जवाब में रैपिडो के सह-संस्थापक पवन गंटुपल्ली ने इस योजना की जानकारी दी. गंटुपल्ली ने कहा कि हमारा लक्ष्य 25,000 महिलाओं को रोजगार देना है, ताकि वे रैपिडो बाइक की महिला कैप्टन बन सकें. अगर कोई महिला किसी अजनबी चालक के साथ सुरक्षित यात्रा कर अपने गंतव्य तक सहजता से पहुंच सके, तो यही हमारी सफलता होगी.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो- OpenAI) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- OpenAI)
aajtak.in
  • बेंगलुरु ,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

राइड-हेलिंग सेवा प्रदाता रैपिडो ने ऐलान किया है कि वह 'पिंक रैपिडो' नाम से एक नई बाइक सेवा कर्नाटक में शुरू करने जा रहा है, पिंक रैपिडो में सिर्फ महिला ड्राइवर ही होंगी और यह सेवा विशेष रूप से महिलाओं के लिए होगी. कंपनी ने बताया कि यह सेवा इस साल के अंत तक कर्नाटक में शुरू कर दी जाएगी.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान एक सवाल के जवाब में रैपिडो के सह-संस्थापक पवन गंटुपल्ली ने इस योजना की जानकारी दी. गंटुपल्ली ने कहा कि हमारा लक्ष्य 25,000 महिलाओं को रोजगार देना है, ताकि वे रैपिडो बाइक की महिला कैप्टन बन सकें. अगर कोई महिला किसी अजनबी चालक के साथ सुरक्षित यात्रा कर अपने गंतव्य तक सहजता से पहुंच सके, तो यही हमारी सफलता होगी.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गंटुपल्ली ने जोर देकर कहा कि यह पहल केवल रोजगार तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं को सुरक्षित और सशक्त कार्य वातावरण उपलब्ध कराने के लिए भी है. गंटुपल्ली ने बताया कि यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए कई सुरक्षा उपाय किए गए हैं. जिन महिलाओं के पास उच्च शिक्षा या विशेष कौशल नहीं है, उन्हें भी इस पहल के माध्यम से रोजगार के अवसर मिल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे लगभग 35 फीसदी कर्मचारी छोटे शहरों और कस्बों से आते हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि महिलाएं अब भीड़भाड़ वाले शहरी क्षेत्रों के अलावा छोटे शहरों में भी रोजगार पा रही हैं. नए उद्यमियों को संदेश देते हुए गंटुपल्ली ने कहा कि एक व्यक्ति बदलाव की शुरुआत कर सकता है, लेकिन मिलकर हम एक क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकते हैं. बस आगे बढ़ते रहिए, और नए अवसरों के द्वार खुद-ब-खुद खुलते जाएंगे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement