Advertisement

कर्नाटक: पुलिस ने हिरासत में लिए BJP नेता सीटी रवि, महिला मंत्री ने लगाया अपमानजनक टिप्पणी का आरोप

बीजेपी एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद अब पुुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने विधान परिषद में मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्द इस्तेमाल करने के आरोप में बीजेपी नेता पर एफआईआर दर्ज की थी.

Lakshmi Hebbalkar and CT Ravi. (फाइल फोटो) Lakshmi Hebbalkar and CT Ravi. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया है.  उन्हें सुवर्ण विधान सौध के परिसर से पुलिस वैन में ले जाया गया. पुलिस ने विधान परिषद में मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्द इस्तेमाल करने के आरोप में उनके (सीटी रवि) खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.

Advertisement

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि  मंत्री द्वारा दायर शिकायत के आधार पर भाजपा नेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) और 79 (शब्द, इशारा या किसी महिला की गरिमा का अपमान करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मंत्री ने की सभापति से शिकायत

वहीं, बीजेपी नेता रवि ने मंत्री लक्ष्मी के आरोपों को झूठा बताया है. जबकि कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हेब्बालकर ने इस मामले पर विधान परिषद के सभापति से शिकायत की है.

कांग्रेस नेताओं के अनुसार, बीआर अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर हंगामे के बाद सभापति बसवराज होरत्ती द्वारा सदन को कुछ समय के लिए स्थगित किए जाने के बाद रवि ने उनके बीच हुए विवाद के दौरान कथित तौर पर हेब्बलकर के खिलाफ कई बार अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया.

Advertisement

झूठे हैं उनके आरोप: BJP नेता

वहीं, आरोपों के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी नेता ने कहा, "उनके आरोप झूठे हैं, ऑडियो और वीडियो को वेरीफाई होने दें. मैं उसके बाद बोलूंगा, मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा... मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा." आरोपों के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए रवि ने कहा, "व्यक्तिगत रूप से कौन किसी को गाली देगा. मैंने उसे गाली नहीं दी है, मुझे नहीं पता कि उसे ऐसा क्यों लगा."

उन्होंने कहा, "मैंने उनसे कुछ नहीं कहा है...मैंने उनके खिलाफ कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की है, जैसा वह दावा कर रही हैं."

हेब्बालकर के कुछ समर्थकों ने यहां सुवर्ण विधान सौध परिसर में रवि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने बल का इस्तेमाल करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement