Advertisement

दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचे CM येदियुरप्पा बोले- वैकल्पिक नेता को लेकर कोई चर्चा नहीं

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'मैं 26 जुलाई को मुख्यमंत्री के रूप के 2 साल पूरे कर रहा हूं. उस दिन मैं विधायक दल की बैठक बुलाऊंगा. पार्टी को मजबूत करने के लिए बैठक करेंगे.'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (फाइल-पीटीआई) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (फाइल-पीटीआई)
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST
  • 'बीजेपी में हमेशा नेता होते हैं, एक के बाद एक नेता आ रहे'
  • 26 जुलाई को मैं विधायक दल की बैठक बुलाऊंगाः BSY
  • येदियुरप्पा 26 जुलाई को CM के रूप में 2 साल पूरे कर रहे

उत्तराखंड के बाद अब कर्नाटक (Karnataka) में भी सरकार परिवर्तन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (CM BS YEDIYURAPPA) ने दिल्ली से लौटने के बाद बेंगलुरु में कहा कि मेरे साथ राज्य के वैकल्पिक नेता के बारे में कोई चर्चा नहीं की गई है.  

बेंगलुरु पहुंचने के बाद येदियुरप्पा ने कहा, 'अब तक  मेरे साथ वैकल्पिक नेता को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है. बीजेपी में हमेशा नेता होते हैं. एक के बाद एक नेता आ रहे हैं. इस बिंदु पर उन्होंने मुझे पार्टी को साथ ले जाने के लिए नेतृत्व करने को कहा है.

Advertisement

'26 को विधायक दल की बैठक बुलाऊंगा'

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'मैं 26 जुलाई को मुख्यमंत्री के रूप के 2 साल पूरे कर रहा हूं. उस दिन मैं विधायक दल की बैठक बुलाऊंगा. पार्टी को मजबूत करने के लिए बैठक करेंगे. हम पार्टी को मजबूत करने की बात करेंगे. लेकिन नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं होगी.

इसे भी क्लिक करें --- कर्नाटक: बीएस येदियुरप्पा बोले- आलाकमान का भरोसा, अगले दो साल तक रहूंगा सीएम

इससे पहले इस्तीफे की खबरों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. फिर उन्होंने शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की.

फोन आने पर अमित शाह से मिले BSY

कर्नाटक लौटने के लिए एयरपोर्ट जाते वक्त उन्हें गृह मंत्रालय से फोन पहुंचा. इसके बाद वे गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करने पहुंचे.

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने बताया कि गृह मंत्री ने उनसे कर्नाटक में कड़ी मेहनत करने को लेकर निर्देश दिया. साथ ही लोकसभा में और सीटें जीतने के लिए भी कहा. शाह ने कहा कि हम 100% जीतेंगे, कर्नाटक में हमारा भविष्य उज्जवल है.

येदियुरप्पा ने यह भी बताया कि अमित शाह ने कहा, मैं कर्नाटक में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी लूं. मैंने उन्हें भरोसा दिलाया है कि मैं पीछे नहीं हटूंगा और अपनी जिम्मेदारियां पूरी करूंगा.

जेपी नड्डा से शनिवार को मुलाकात के बाद येदियुरप्पा ने इस्तीफे की अटकलों के बीच कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से कर्नाटक के विकास के मुद्दों पर बात हुई. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि येदियुरप्पा ने पीएम मोदी से कहा है कि वे उनके हर निर्देश का पालन करेंगे. अगर पीएम मोदी कहेंगे तो वे इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.

विधानसभा में इंटरव्यू-रिकॉर्डिंग पर बैन

इस बीच कर्नाटक सरकार ने शनिवार को एक नया आदेश जारी किया, जिसमें राज्य विधानसभा के गलियारे में वीडियो रिकॉर्ड करने या मंत्रियों तथा अधिकारियों के साक्षात्कार या तस्वीरें लेने से मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के कहने पर कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग (डीपीएआर) द्वारा जारी नवीनतम आदेश में कहा गया है कि मीडिया पर प्रतिबंध सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है.

Advertisement

सर्कुलर में कहा गया है कि विधानसभा के केंगल हनुमंतैया प्रवेश द्वार पर एक जगह, जिसे 'वेस्ट गेट' के रूप में जाना जाता है, को मीडिया के लिए नामित किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement