Advertisement

राम मंदिर के लिए चंदा देने और न देने वाले किए जा रहे चिह्नित- कुमारस्वामी

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने चंदा एकत्रित किए जाने के अभियान को लेकर हमला बोला है. कुमारस्वामी ने कहा है कि जो लोग राम मंदिर के लिए चंदा दे रहे हैं और जो लोग चंदा नहीं दे रहे, उनके घर चिह्नित किए जा रहे हैं.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटोः पीटीआई) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटोः पीटीआई)
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:50 AM IST
  • कहा- यह हिटलर के समय नाजियों जैसा
  • पता नहीं, कहां हो रहा विकास- कुमारस्वामी

देशभर में राम मंदिर के निर्माण के लिए चंदा जुटाने का अभियान चल रहा है. एक महीने से भी कम समय में रिकॉर्ड चंदा एकत्रित होने के दावे किए जा रहे हैं वहीं अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने चंदा एकत्रित किए जाने के अभियान को लेकर हमला बोला है. कुमारस्वामी ने कहा है कि जो लोग राम मंदिर के लिए चंदा दे रहे हैं और जो लोग चंदा नहीं दे रहे, उनके घर चिह्नित किए जा रहे हैं.

Advertisement

कुमारस्वामी ने कहा है कि ऐसा हमने सुना है. उन्होंने कहा है कि यह कुछ उसी तरह है जैसे हिटलर के समय में नाजियों और यहूदियों की लड़ाई में लाखों लोग मारे गए थे. जेडीएस नेता ने यह भी कहा कि पता नहीं कहां विकास हो रहा है और हमारा देश कहां पहुंचेगा.

गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था. इसके बाद सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का गठन भी कर दिया था. राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्रित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चल रहा है. चंदा एकत्रित करने के इस मेगा अभियान में करीब डेढ़ लाख टोलियां जुटी हैं.

इन डेढ़ लाख टोलियों की ओर से संग्रहित किए जा रहे चंदे को बैंक में डिपॉजिट करने का कार्य 37 हजार लोग कर रहे हैं. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने हाल ही में कहा था कि चंदे का सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है. उन्होंने साथ ही यह भी कहा था कि अनुमान है कि अब तक 1000 करोड़ रुपये से अधिक की सहयोग राशि बैंक खाते में आ चुकी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement