Advertisement

मैसूर: HR फर्म चलाता था मैकेनिकल इंजीनियर, 3 करोड़ के कर्ज में डूबा... मां-पत्नी और बेटे की जान लेकर फंदे से लटका

सुसाइड करने से पहले, चेतन ने अमेरिका में रहने वाले अपने भाई भरत को सुबह करीब 4 बजे फोन किया. घबराए भरत ने तुरंत चेतन के ससुराल वालों को जानकारी दी.

मैसूर में चौकाने वाला मामला मैसूर में चौकाने वाला मामला
सगाय राज
  • मैसूर,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

कर्नाटक में मैसूर (Mysuru) के विश्वेश्वरैया नगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक अपार्टमेंट में परिवार के चार सदस्य मृत अवस्था में पाए गए. मिली जानकारी के मुताबिक, यह एक सुसाइड केस है. घर के अंदर चेतन (45) फांसी के फंदे पर लटके मिले. वहीं, चेतन की मां प्रियंवदा (62), चेतन की पत्नी रूपाली (43) और चेतन का बेटा कुशल (15) भी मृत पाए गए.

Advertisement

पुलिस को शक है कि चेतन ने आत्महत्या करने से पहले अपने परिवार के सदस्यों को जहर दिया था. अभी मामले के पीछे की सही वजह सामने नहीं आई है.

भारी कर्ज में डूबा था परिवार

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, चेतन एक मैकेनिकल इंजीनियर था, जो HR कंसल्टेंसी फर्म चला रहा था. पुलिस ने बताया कि जीएम चेतन (45) भारी कर्ज में डूबा हुआ था, क्योंकि उसने निजी साहूकारों सहित कई वित्तीय संस्थानों से करीब 3 करोड़ रुपये उधार लिए थे. चेतन का परिवार विश्वेश्वरनगर में एक फ्लैट में रह रहा था और उसकी मां उसी मंजिल पर अगले फ्लैट में अकेली रहती थी. 

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि चेतन और उसकी पत्नी रूपाली ने अंग्रेजी में लिखे गए तीन पन्नों के नोट में कहा गया है कि वे अपनी खुद की बनाई वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: मैसूर में MUDA के दफ्तर पर ED की रेड, मौके पर 12 अधिकारियों की टीम

आत्महत्या से पहले भाई को कॉल

सुसाइड करने से पहले, चेतन ने अमेरिका में रहने वाले अपने भाई भरत को सुबह करीब 4 बजे फोन किया. उसने कथित तौर पर कहा, "हम आत्महत्या करने जा रहे हैं" और फिर फोन काट दिया. घबराए भरत ने तुरंत चेतन के ससुराल वालों को सूचित किया और उन्हें अपार्टमेंट में जाने के लिए कहा. दुर्भाग्य से, जब तक चेतन की सास पहुंची, तब तक यह हादसा हो चुका था. 

कमिश्नर सीमा लाटकर, डीसीपी जान्हवी और विद्यारण्यपुरम इंस्पेक्टर मोहित समेत सीनियर अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. विद्यारण्यपुरम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और इस घटना के पीछे की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement