Advertisement

कार्ति चिंदबरम ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, बोले- सदस्यता अभियान से कांग्रेस खुद को बेवकूफ़...

तमिलनाडु के कांग्रेस नेता गौतम जयसारथी ने X पर एक पोस्ट कर कहा कि इंडियन यूथ कांग्रेस (IYC) तमिलनाडु यूथ कांग्रेस के लिए सदस्यता अभियान और चुनाव प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इस पर कार्ति चिदंबरम ने रीपोस्ट किया है.

कार्ति चिदंबरम (फाइल फोटो) कार्ति चिदंबरम (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम ने अपनी ही पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान पर सवाल उठाते हुए इसे फैंटम/घोस्ट ड्राइव' बताया है. दरअसल, तमिलनाडु के कांग्रेस नेता गौतम जयसारथी ने X पर एक पोस्ट कर कहा कि इंडियन यूथ कांग्रेस (IYC) तमिलनाडु यूथ कांग्रेस के लिए सदस्यता अभियान और चुनाव प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. अब ऑनलाइन सदस्यता की प्रक्रिया भी फर्जी होती जा रही है. तमिलनाडु यूथ कांग्रेस ने पिछले IYC चुनाव 2021 में 8 लाख से ज़्यादा सदस्य बनाए थे, जो कि 2014 के लोकसभा चुनाव में हासिल किए गए वोटों का 50% है. 

Advertisement

इस पोस्ट पर रीपोस्ट करते हुए कार्ति चिदंबरम ने कहा कि ये घोस्ट सदस्यता अभियान बंद होने चाहिए, हम सिर्फ़ खुद को बेवकूफ़ बना रहे हैं. ऐसे कैंपेन से कांग्रेस खुद को बेवकूफ़ बना रही. कार्ति चिदंबरम कांग्रेस नेता और तमिलनाडु के शिवगंगा लोकसभा सीट से सांसद हैं. 

हाल ही में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने ईवीएम को लेकर कहा था कि मैं 2004 से ईवीएम का उपयोग करके चुनावों में शामिल हो रहा हूं, मुझे व्यक्तिगत रूप से कोई बुरा अनुभव नहीं हुआ है. न ही मेरे पास यह साबित करने के लिए कोई सबूत है कि किसी तरह की हेराफेरी या छेड़छाड़ हुई है. अगर दूसरों को ईवीएम को लेकर किसी तरह का संदेह है, तो यह उन लोगों का मानना है, लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से ईवीएम को लेकर कोई संदेह नहीं है, क्योंकि हम ईवीएम में चुनाव जीतते हैं, हम ईवीएम में चुनाव हारते हैं. जब तक कोई वास्तव में वैज्ञानिक डेटा के साथ यह साबित नहीं करता कि इसमें हेराफेरी हुई है, मैं अपना दृष्टिकोण बदलने को तैयार नहीं हूं. मुझे पता है कि मेरी पार्टी में कई लोगों का दृष्टिकोण अलग है, वास्तव में उन्हें इसे स्पष्ट करना है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement