Advertisement

दिल्ली-NCR में जहरीला धुआं... प्रदूषण के बीच करवाचौथ का चांद दिखेगा या नहीं?

करवाचौथ के मौके पर आसमान में धुंध या बादलों का डेरा हो तो चांद का दीदार मुश्किल होता है. वहीं, प्रदूषण की मार के कारण सुहागिनों और व्रतधारियों की मश्किलें बढ़ सकती हैं. आज चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 15 मिनट बताया जा रहा है. इन दिनों सूरज छिपने के साथ ही प्रदूषण के कारण धुंध में भी इजाफा देखा जा रहा है. ऐसे में सवाल है कि आसमान में धुंध के कारण करवाचौथ का चांद साफ दिखेगा या नहीं.

Karwachauth moon amid pollution (Representative image) Karwachauth moon amid pollution (Representative image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में  इन दिनों प्रदूषण के कारण आसमान में धुंध देखने को मिल रही है. दिल्ली में आज लगातार पांचवें दिन हवा का स्तर बेहद खराब दर्ज किया गया है यानी पांच दिन से दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार दर्ज किया जा रहा है. सुबह और शाम के वक्त हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ आसमान में धुंध की चादर छाई रहती है. वहीं आईएमडी ने कोहरे का पूर्वानुमान भी जताया है. ऐसे में करवाचौथ के मौके पर चांद पर भी प्रदूषण का असर देखा जा सकता है.

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

प्रदूषण के बीच करवाचौथ का चांद दिखेगा या नहीं?

करवाचौथ के मौके पर आसमान में धुंध या बादलों का डेरा हो तो चांद का दीदार मुश्किल होता है. वहीं, प्रदूषण की मार के कारण सुहागिनों और व्रतधारियों की मश्किलें बढ़ सकती हैं. आज चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 15 मिनट बताया जा रहा है. इन दिनों सूरज छिपने के साथ ही प्रदूषण के कारण धुंध में भी इजाफा देखा जा रहा है. ऐसे में सवाल है कि आसमान में धुंध के कारण करवाचौथ का चांद साफ दिखेगा या नहीं. 

दिल्ली में कोहरे की दस्तक, कश्मीर में बरसेंगे बादल, जानें देशभर के मौसम का हाल

पांच दिन से बेहद खराब दिल्ली की हवा

राष्ट्रीय राजधानी और उसके उपनगरों में आज, बुधवार को सुबह 11 बजे के करीब औसत एक्यूआई 336 दर्ज किया गया  जबकि शाम साढ़े चार बजे के करीब ये बढ़कर 343 पहुंच गया. वहीं, मंगलवार को औसत गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 359 दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को यह 347 और रविवार को 325 रहा. आज दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार भी मापा गया.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज 

बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

कैसा है दिल्ली के मौसम का हाल

मौसम की बात करें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में आज शाम के वक्त हल्का कोहरा भी हो सकता है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है और अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement