Advertisement

चार महीने पहले थामा आतंकवाद का हाथ, अब हुआ खात्मा... कुलगाम में मारे गए दहशतगर्दों की हुई पहचान

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के दूसरे दिन सुरक्षाबलों ने एक मकान में छिपे आतंकियों को रॉकेट लॉन्चर से उड़ा दिया था. सेना की इस मुंहतोड़ कार्रवाई में पांच आतंकी मारे गए. ये आतंकी पीएएफएफ और टीआरएफ से जुड़े हुए थे.

कुलगाम में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को किया ढेर कुलगाम में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को किया ढेर
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है. इन पांचों आतंकियों की पहचान उजागर हुई हैं. बताया जा रहा है कि ये आतंकी पीएएफएफ और टीआरएफ से जुड़े हुए थे. 

कुलगाम के सामनू में मारे गए आतंकियों के नाम समीर अहमद शेख, यासील बिलाल भट, दानिश अहमद ठोकर, हंजुल्लाह याकूब शाह और उबेद अहमद पद्दार हैं.

Advertisement

कौन हैं ये आतंकी?

दानिश अहमद ठोकर- ये शोपियां का रहने वाला था,, जो 23 मार्च 2022 से टीआरएफ के लिए काम कर रहा था.

यासिल बिलाल भट- ये कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला था, जो पांच मई 2022 से आतंकी संगठन टीआरएफ से जुड़ा हुआ था.

समीर अहमद शेख- ये जम्मू कश्मीर के शोपियां का रहने वाला था. वह तीन अगस्त 2021 से आतंकी संगठन पीएएफएफ से जुड़ा हुआ था.  

हंजुल्लाह याकूब शाह- शाह भी कश्मीर के शोपियां का रहने वाला था. वह 13 जुलाई 2023 से आतंकी संगठन टीआरएफ से जुड़ा था.

उबेद अहमद पद्दार- ये भी शोपियां का रहने वाला था और 11 सितंबर 2022 से आतंकी संगठन टीआरएफ के लिए काम कर रहा था. 

बता दें कि शुक्रवार को कुलगाम में ऑपरेशन के दूसरे दिन सुरक्षाबलों ने एक मकान में छिपे आतंकियों को रॉकेट लॉन्चर से उड़ा दिया था. सेना की इस मुंहतोड़ कार्रवाई में पांच आतंकी मारे गए थे.

Advertisement

इन आतंकियों को कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त आपरेशन में ढेर किया गया था. ऑपरेशन को लेकर एडीजीपी कश्मीर ने बताया थी कि घटनास्थल से आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गई हैं.

इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की टीमों ने एक संयुक्त अभियान चलाया था. इसी दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख फायरिंग शुरू कर दी थी. इसके जवाब में सेना की तरफ से भी फायरिंग हुई थी. 

उरी सेक्टर में भी मारे गए थे दो आतंकी

बता दें कि बुधवार को ही नियंत्रण रेखा के पास उरी सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम किया था. कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था. 

आतंकवादी खराब दृश्यता और खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. सेना के मुताबिक मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान PoK में लॉन्च कमांडर बशीर अहमद मलिक और अहमद गनी शेख के रूप में की गई है. बशीर ने नियंत्रण रेखा के पार अनगिनत आतंकवादियों की घुसपैठ कराई है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement