Advertisement

जम्मू-कश्मीर चुनाव के बाद होगा बड़ा बदलाव, नए कोर कमांडर के तौर पर होगी लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव की तैनाती

जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक तीन फेज में चुनाव होने वाले हैं. इसके बाद बड़े स्तर पर सैन्य बदलाव होने जा रहा है. इस समय घाटी में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई चिनार कोर की कमान संभाल रहे हैं. 15 अक्टूबर के बाद यह जिम्मेदारी लेंफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव को मिल जाएगी.

Security Forces Security Forces
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:34 AM IST

लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव कश्मीर घाटी में स्थित चिनार कोर के नए कमांडर होंगे. पहले ही कश्मीर में चिनार कोर कमांड लगातार आतंक विरोधी अभियान चला रहा है. इस समय घाटी में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई चिनार कोर की कमान संभाल रहे हैं. 15 अक्टूबर के बाद यह जिम्मेदारी लेंफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव को मिल जाएगी. आर्मी अधिकारियों के मुताबिक इस नियुक्ति के बाद लेफ्टिनेंट जनरल घई सेना मुख्यालय में मिलिट्री ऑपरेशन के डायरेक्टर जनरल की भूमिका निभाएंगे.

Advertisement

यह पूरी प्रक्रिया 15 अक्टूबर को होगी, जब जम्मू-कश्मीर में चुनाव पूरे होने के बाद दो सप्ताह बीच जाएंगे. बता दें कि सूबे में तीन फेज में हो रहे चुनाव 1 अक्टूबर को खत्म हो रहे हैं. यहां 18 सितंबर से मतदान शुरू हो जाएंगे. चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 10 साल के बाद चुनाव हो रहे हैं. 

कश्मीर घाटी में व्यापक सुरक्षा

लेफ्टिनेंट जनरल श्रीवास्तव को आतंक के खिलाफ चलाए जाने वाले कई ऑपरेशन का अनुभव है. उन्होंने घाटी में कई जिम्मेदारियां बखूबी निभाई हैं. इस बीच सैन्य अफसर के सेना मुख्यालय जाने से पहले कश्मीर घाटी में व्यापक स्तर पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. 

संभालते रहेंगे ये जिम्मेदारी

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई भारतीय सेना की ओर से कश्मीर घाटी और नियंत्रण रेखा की सुरक्षा के प्रभारी कोर के कमांडर बने रहेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा की जगह घई को नए महानिदेशक सैन्य संचालन के रूप में कार्यभार संभालने की मंजूरी दे दी गई है. 22 जुलाई को जारी नई पोस्टिंग की सूची में दीमापुर में 3 कोर और नए आर्मी वॉर कॉलेज कमांडेंट जैसे कोर में कार्यभार संभालने के लिए कई अधिकारियों को पहले ही भेजा जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement