Advertisement

The Kashmir Files पर बोले अरविंद केजरीवाल, कश्मीरी पंडितों को पुनर्वास की जरूरत है, फिल्म की नहीं

Arvind Kejriwal on The Kashmir Files: अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर 'द कश्मीर फाइल्स' पर राजनीति करने का आरोप लगाया. 

India Today के साथ खास बातचीत में केजरीवाल का बयान. (फाइल) India Today के साथ खास बातचीत में केजरीवाल का बयान. (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST
  • मेरे लिए नहीं, बीजेपी के लिए फिल्म महत्वपूर्ण: केजरीवाल
  • मैंने नहीं देखी कश्मीर फाइल्स: CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को कहा कि कश्मीरी पंडितों को पुनर्वास की जरूरत है, न कि फिल्म की. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर 'द कश्मीर फाइल्स' पर राजनीति करने का आरोप लगाया. इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, कश्मीर में एक बड़ी त्रासदी हुई. 32 साल हो गए और इतने साल बाद सरकार कश्मीरी पंडितों से कहती है कि हमने आपके लिए फिल्म बनाई है. 

Advertisement

पिछले हफ्ते ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को टैक्स-फ्री करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा था. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म की कमाई को पंडितों के पुर्नवास में लगाना चाहिए और इसे यूट्यूब पर डाल देना चाहिए, इसे कमाई का जरिया नहीं बनाना चाहिए.  

दरअसल, केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कहा था, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से फिल्म को YouTube पर डालने के लिए कहें.  फिल्म को टैक्स फ्री करने की क्या जरूरत है, इसे हर कोई फ्री में देख सकता है.

BJP के लिए महत्वपूर्ण है फिल्म

'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स-फ्री नहीं करने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर सीएम केजरीवाल ने कहा, “मेरे लिए फिल्म महत्वपूर्ण नहीं है. यह भाजपा के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है."

Advertisement

पुनर्वास क्यों नहीं किया?

कश्मीरी पंडितों की पीड़ा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “आप किसी भी कश्मीरी पंडित से पूछें, वे पुनर्वास चाहते हैं. बीजेपी की सरकार पिछले 8 साल से सत्ता में है. उसने अभी तक कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास क्यों नहीं किया? 

'पंडितों की कच्ची नौकरी को किया पक्का'

दिल्ली के सीएम ने आगे कहा, बेघर होने के बाद जब कुछ कश्मीरी पंडित दिल्ली आए, तो उनमें से कइयों ने 1993 में दिल्ली सरकार में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर टीचर की नौकरी की. इस बीच, राज्य में बीजेपी और कांग्रेस सरकार ने राज किया, लेकिन कच्ची नौकरी करने वालों की कोई सुध नहीं ली. लेकिन हमारी आम आदमी पार्टी की सरकार ने ढिंढोरा न पीटते हुए कश्मीरी पंडितों को पक्की नौकरी दी.    

'मैंने फिल्म नहीं देखी'

यह पूछे जाने पर कि क्या 'द कश्मीर फाइल्स' एक प्रोपेगेंडा फिल्म है, CM केजरीवाल ने कहा, "मैंने फिल्म नहीं देखी है. लेकिन मैं जो कह रहा हूं वह यह है कि कश्मीरी पंडितों को पुनर्वास की जरूरत है, फिल्म की नहीं."

'नौटंकी कर रही BJP'

दिल्ली विधानसभा में 'द कश्मीर फाइल्स' पर बीजेपी नेताओं का मजाक उड़ाने वाले अपने पहले के बयान पर सफाई देते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं कश्मीरी पंडितों पर नहीं बल्कि बीजेपी पर हंस रहा था. बीजेपी नौटंकी कर रही है. उनके ऊपर से नीचे तक के नेता कार्यकर्ता समेत पूरी पार्टी फिल्म के पोस्टर चिपकाने में लगे हैं. 

Advertisement

अरविंद केरीजवाल ने कहा, फिल्म के नाम पर कश्मीरी पंडितों के साथ राजनीति हो रही है. आज अगर हमारी केंद्र में सरकार होती, तो यकीन दिलाता हूं कि मैं फिल्म बनाने की जगह कश्मीरी पंडितों का हाथ पकड़कर उन्हें घर (कश्मीर) छोड़कर आता. 

बीजेपी शासित राज्यों में टैक्स फ्री

अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी स्टारर और विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, त्रिपुरा, गोवा, हरियाणा सहित कई राज्यों में टैक्स फ्री घोषित किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement