Advertisement

दिल्लीः 'हमें बलि का बकरा न बनाओ', जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर बोले कश्मीरी पंडित

राहुल भट्ट की हत्या के विरोध में कश्मीरी पंडितों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो एक देशव्यापी अभियान चलाएंगे.

जंतर मंतर पर प्रदर्शन करते कश्मीरी पंडित (फोटो- आजतक) जंतर मंतर पर प्रदर्शन करते कश्मीरी पंडित (फोटो- आजतक)
सुनील जी भट्ट
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:51 AM IST
  • तख्तियां और बैनर लेकर निकाली रैली
  • कश्मीरी पंडितों ने की जमकर नारेबाजी

कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद समुदाय के लोगों में आक्रोश है. वह लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर कश्मीरी पंडितों ने  दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बलि के बकरे के रूप में हमारा इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही समुदाय के लोगों ने मांग की कि बडगाम के उपायुक्त के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisement

दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन के दौरान कश्मीर समिति दिल्ली के अध्यक्ष सुमीर चुंगू ने कहा कि अगर सरकार कश्मीरी पंडितों की वापसी के बारे में वास्तव में गंभीर है, तो सबसे पहले ये बात जानना जरूरी है कि कि कश्मीरी पंडित नरसंहार के शिकार हैं.

ये हैं कश्मीरी पंडितों की मांगें

 - ऐसे मामलों को तेजी से ट्रैक करने और अपराधियों की पहचान के लिए नरसंहार आयोग का गठन करें.
- रोकथाम नरसंहार विधेयक अधिनियमित करें.
- 1991 के पनुन कश्मीर प्रस्ताव के अनुरूप कश्मीर में वन प्लेस सेटलमेंट बनाएं.

'बडगाम उपायुक्त के खिलाफ हो कार्रवाई'

पनुन कश्मीर के एक वरिष्ठ नेता विट्ठल चौधरी ने मांग की कि राहुल भट्ट को खतरे होने पर भी कार्रवाई नहीं करने और उनके स्थानांतरण में देरी के लिए बडगाम के उपायुक्त के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने मांग की कि राहुल भट्ट की हत्या बाद प्रदर्शन के दौरान कश्मीरी पंडित कर्मचारियों पर बल प्रयोग करने वाले एसपी, बडगाम के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.

Advertisement

'दोषियों पर कार्रवाई करे सरकार'

रूट्स इन कश्मीर के कार्यकर्ता आशीष राजदान ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो कश्मीरी पंडितों को बार-बार निशाना बनाए जाने पर एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएंगे.

फरीदाबाद-मथुरा रोड पर निकाली रैली

प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां और बैनर लेकर अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए. साथ ही राहुल भट्ट की हत्या के विरोध में फरीदाबाद-मथुरा रोड पर भी रैली निकाली.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement