Advertisement

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस से वापस मांगीं DTC बसें, परिवहन विभाग को दिए ये निर्देश

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस की ड्यूटी में भेजी गईं DTC बसों को डिपो में तुरंत लौटने का निर्देश दिया है. परिवहन विभाग ने DTC को निर्देश देकर दिल्ली पुलिस को मुहैया कराई गईं 576 बसें लौटाने के लिए कहा है.

लाल किला हिंसा के दौरान टूटी बस (PTI फाइल फोटो) लाल किला हिंसा के दौरान टूटी बस (PTI फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST
  • 576 बसें लौटाने के लिए कहा है
  • दिल्ली पुलिस कर रही है इस्तेमाल
  • बिना अनुमति के ना दें बसेंः सीएम

अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस की ड्यूटी में भेजी गईं DTC बसों को डिपो में तुरंत लौटने का निर्देश दिया है. ये सभी बसें किसान आंदोलन में आवाजाही के लिए अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही हैं.

परिवहन विभाग के मुताबिक, दिल्ली पुलिस द्वारा किसान आंदोलन की शुरुआत के बाद से ही DTC की बसें बड़ी संख्या में इस्तेमाल की जा रही हैं. साथ ही विभाग ने DTC को निर्देश दिए हैं कि बिना सरकार की अनुमति के दिल्ली पुलिस को बसें नहीं दें. परिवहन विभाग ने DTC को निर्देश देकर दिल्ली पुलिस को मुहैया कराई गईं 576 बसें लौटाने के लिए कहा है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में किसान आंदोलन के मद्देनजर राज्य की सीमाओं पर तार, कील और बैरिकेडिंग लगा दी गई है. पहले गाजीपुर बॉर्डर को किले में तब्दील किया गया और अब टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा किया गया है. वहां भी किले की तरह सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.  

वहीं, आंदोलकारी किसानों को आम आदमी पार्टी का समर्थन है. जब गाजीपुर बॉर्डर पर बिजली-पानी की कटौती की गई थी तो आम आदमी पार्टी ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध किया था. दिल्ली के डिप्टी सीएम खुद गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे थे और किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की थी.

115 लोगों की लिस्ट जारी 

बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले कुछ दिनों से हमें कई लोगों ने संपर्क किया है कि उनके घर के लोग जो दिल्ली किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आए थे वह वापस घर नहीं पहुंचे हैं.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV 

अफसोस जाहिर करने के साथ ही केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली की अलग-अलग जेलों में 26 जनवरी की घटना की वजह से गिरफ्तार करके भेजा गया है, उनकी लिस्ट बनवाई गई है. इस लिस्ट में 115 लोगों के नाम है, जिनकी उम्र और पिता का नाम भी लिखा हुआ है. केजरीवाल ने कहा कि जिनके घर के लोग नहीं मिल रहे हैं वो इस लिस्ट को देख सकते हैं कि कौन कब गिरफ्तार हुए और किस जेल में है.

AAP के तीन सांसद निलंबित

राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा देखने को मिला. आम आदमी पार्टी के तीन सांसद कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए. इस हंगामे के बाद सभापति ने AAP के तीनों सांसदों- संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया था. संजय सिंह किसानों के समर्थन में मोदी सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement