Advertisement

UAE से लौटे जिस शख्स की केरल में हुई मौत, वह निकला मंकीपॉक्स Positive

केरल में 22 साल के जिस लड़के की मौत हुई है, उसके बारे में पहले मंकीपॉक्स से संक्रमित होने का अंदेशा था. अब खबर है कि वह यूएई में ही मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया था. उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं केरल सरकार को पुणे से उसकी अंतिम जांच रिपोर्ट का इंतजार है.

बढ़ रहा है मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ रहा है मंकीपॉक्स का खतरा
aajtak.in
  • त्रिशूर,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

देश में मंकीपॉक्स का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इस बीच केरल में शनिवार को 22 साल के जिस लड़के की मौत हुई है. उसके बारे में पहले ये अंदेशा था कि वह मंकीपॉक्स से संक्रमित है, लेकिन अब इस खबर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. लड़के को  संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ही मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया था. उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि उसकी मौत मंकीपॉक्स वायरस की वजह से ही हुई है.

Advertisement

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज का कहना है कि त्रिशूर के 22 साल के एक लड़के की मौत का कारण मंकीपॉक्स होने का अंदेशा था. वह यूएई में मंकीपॉक्स के लिए पॉजिटिव पाया गया था. वह 21 जुलाई को भारत पहुंचा, जबकि यूएई छोड़ने से एक दिन पहले ही उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी.

स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि उसे अस्पताल मे 27 जुलाई को भर्ती कराया गया. उसे टेस्ट रिजल्ट कल ही जमा कराए गए हैं. वह यहां अपने परिवार के साथ रह रहा था. उसके नमूनों की फिर से जांच कराई जाएगी. ये जांच वायरोलॉजी संस्थान अल्लापुझा में होगी. इस बारे में भी जांच चल रही है कि उसने इतनी देर से अपना इलाज क्यों शुरू कराया.

उन्होंने कहा कि केरल सरकार को पुणे के राष्ट्रीय वायरोलॉजी संस्थान से अंतिम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है. उसी के बाद कुछ भी स्पष्ट तरीके से कहा जा सकेगा.

Advertisement

बताते चलें कि देश में मंकीपॉक्स के केस मिलने से सरकार की टेंशन बढ़ गई है. अब तक केरल, तमिलनाडु और दिल्ली में मंकीपॉक्स संक्रमित मरीज मिले हैं.केरल में मंकीपॉक्स के तीन केस मिल चुके हैं. केरल में 14 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला केस सामने आया था. इसके चार दिन बाद 18 जुलाई को दूसरे मामले की पुष्टि हुई थी फिर 22 जुलाई को तीसरा मामला सामने आया. तीनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री रिकॉर्ड की थी. ये तीनों ही मरीज यूएई से लौटे थे और वहीं किसी संक्रमित के संपर्क में आए थे.

(शिबी के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement