Advertisement

केरल में चलती ट्रेन से गिरकर महिला की मौत, पटरियों के पास मिली थी लहूलुहान हालत में

केरल के वायनाड़ स्थित कसारागोड़ में एक महिला की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. मृतका की पहचान ऐश्वर्या जोसेफ के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला की मौत चलती ट्रेन से गिरकर हुई है. फिर भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं ये आत्महत्या का मामला तो नहीं.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • वायनाड,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

केरल के वायनाड जिले में 30 साल की महिला की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. घटना कसारागोड़ के बेकाल इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, उन्हें रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने जानकारी दी थी कि यहां पटरी के पास एक महिला लहूलुहान हालत में पड़ी हुई है. तुरंत घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मृतका की पहचान ऐश्वर्या जोसेफ के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला की मौत चलती ट्रेन से गिरकर हुई है. लेकिन फिर भी शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. पता लगाया जा रहा है कि कहीं ये आत्महत्या का मामला तो नहीं.

ट्रेन की चपेट में आने से चाची-भतीजे की मौत

हाल ही में यूपी के कानपुर देहात में मालगाड़ी (ट्रेन) की चपेट में आने से चाची भतीजे की मौत हो गई थी. मामला रूरा थाना क्षेत्र के अंबियापुर-रूरा रेलवे के पास का था. यहां डीएफसी रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से रूरा सराय की रहने वाली 40 साल की रानी देवी और 8 साल के उसके भतीजे कृष्णा की मौत हो गई थी. इस दौरान खेतों में काम कर रहें ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

Advertisement

ट्रेन से कटकर दो छात्राओं की मौत

उससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक परीक्षण ट्रेन की चपेट में आकर 10वीं कक्षा की दो छात्राओं की मौत हो गई थी. कैलोद हाला क्षेत्र में यह हादसा तब हुआ, जब रेल पटरी के दोहरीकरण के बाद एक परीक्षण ट्रेन चलाकर इस नवनिर्मित मार्ग को परखा जा रहा था. इसी दौरान 10वीं कक्षा की दोनों छात्राएं कोचिंग से घर लौटते वक्त पटरियां पार कर रही थीं. जिसके चलते दोनों ट्रेन की चपेट में आ गईं. दोनों लड़कियां नाबालिग थीं, जिनकी पहचान बबली मासरे (17) और राधिका भास्कर (17) के रूप में हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement