Advertisement

डराने लगे मंकीपॉक्स के मामले, केरल में एक और केस, अब तक 5 लोग चपेट में आए

देश में मंकीपॉक्स के मामले डराने लगे हैं. केरल में एक और मामले की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक, मलप्पुरम में एक 30 वर्षीय शख्स मंकीपॉक्स की चपेट में आया है. वो 27 जुलाई को यूएई से लौटा था. फिलहाल उसका इजाज रहा है. राज्य में अब तक 5 मामले सामने आ चुके हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

देश में मंकीपॉक्स के मामले डराने लगे हैं. केरल में एक और मामले की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक, मलप्पुरम में एक 30 वर्षीय शख्स मंकीपॉक्स की चपेट में आया है. वो 27 जुलाई को यूएई से लौटा था. फिलहाल उसका इजाज रहा है. राज्य में अब तक 5 मामले सामने आ चुके हैं. 

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यसभा में बताया कि भारत में अब तक मंकी पॉक्स के 8 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 5 दुबई और शारजाह से लौटे हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने यूएई को लिखकर पूछा है कि यूएई में पॉजिटिव आने के बाद ये लोग भारत क्यों आ रहे हैं. उन्होंने कहा, देश में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. हम सुरक्षा के लिए कदम उठा रहे हैं. 

Advertisement

मनसुख मांडविया ने बताया कि इंटरनेशनल और घरेलू एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि भारत में मई में मंकीपॉक्स को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी. वहीं, इसका पहला केस 14 अप्रैल को केरल में मिला था. 

सिर्फ भारत ही नहीं देशभर के तमाम देशों में मंकीपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक दुनिया के 80 देशों में मंकीपॉक्स के 21,000 केस सामने आ चुके हैं. WHO ने भी इसे ग्लोबल हेल्थ पब्लिक इमरजेंसी घोषित किया है. मंकीपॉक्स से अफ्रीका में ही 75 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से ज्यादातर मौतें कांगो और नाइजीरिया में हुई हैं. इसके अलावा स्पेन, ब्राजील और भारत में भी मंकीपॉक्स से मौतें हुई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement