Advertisement

केरल एटीएस ने तमिलनाडु के होसुर से मोस्ट वांटेड नक्सली को किया गिरफ्तार

केरल के कोच्चि इलाके में एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने तमिलनाडु पुलिस की मदद से वांटेड नक्सली संतोष कोयंबटूर उर्फ रवि को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया नक्सली 45 यूएपीए मामलों में आरोपी है और लंबे समय से इसकी तलाश की जा रही थी. संतोष केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के ट्राईजंक्शन क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को संचालित करने में अहम भूमिका निभा रहा था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • कोच्चि,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

केरल एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने तमिलनाडु पुलिस की मदद से एक वांटेड नक्सली को होसुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान संतोष कोयंबटूर उर्फ रवि (39) के रूप में हुई है, जो लगभग 45 यूएपीए मामलों में आरोपी है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि संतोष, जिसे "राजाये" के नाम से भी जाना जाता है, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के ट्राईजंक्शन क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को संचालित करने में अहम भूमिका निभा रहा था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि संतोष नक्सलियों के सशस्त्र एक्शन में सक्रिय रूप से शामिल था और वह नाडुकनी और काबनी दस्तों का सदस्य था. जुलाई 2024 में, संतोष अपने तीन अन्य साथियों सी पी मोइदीन, पी के सोमन और पी एम मनोज के साथ केरल के जंगलों में पुलिस निगरानी से बचकर फरार हो गया था. हालांकि, बाद में एटीएस ने मोइदीन, सोमन और मनोज को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन संतोष लगातार पुलिस से बचता रहा और केरल से भाग गया.

12 सालों से चल रहा था अभियान

पिछले 12 सालों में केरल पुलिस, एटीएस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और तमिलनाडु-कर्नाटक की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किए गए संयुक्त अभियानों में केरल में सक्रिय सभी नक्सलियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. अधिकारियों के अनुसार, संतोष की गिरफ्तारी से केरल में नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित करने में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस उससे आगे की पूछताछ में यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसका नेटवर्क किन-किन राज्यों तक फैला था और वह किन गतिविधियों में संलिप्त था.

Advertisement


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement