Advertisement

वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोग बनाने वाला पहला राज्य बना केरल, बुजुर्गों को मिलेंगे ये फायदे

सीएम पिनाराई विजयन ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, 'पिछली सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई पहलों को मजबूत करने के लिए राज्य अब देश का पहला वरिष्ठ नागरिकों का आयोग स्थापित कर रहा है. इस दिशा में एक कदम के रूप में, केरल विधानसभा ने केरल राज्य वरिष्ठ नागरिक आयोग विधेयक बुधवार को पारित किया.'

केरल के सीएम पिनाराई विजयन. केरल के सीएम पिनाराई विजयन.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:01 AM IST

केरल भारत का पहला राज्य बन गया है जिसने वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोग स्थापित करने के लिए एक कानून पारित किया है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने बुधवार को पारित इस कानून की सराहना करते हुए कहा कि यह नया आयोग बुजुर्गों के अधिकारों, कल्याण और पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करेगा. उन्होंने कहा कि एलडीएफ सरकार वरिष्ठ नागरिकों को पूरी तरह से अपनाने वाली नीतियां लागू कर रही है. केरल, जो देश में बुजुर्गों के कल्याण में पहले स्थान पर है, इस क्षेत्र में एक और उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है.

Advertisement

सीएम विजयन ने दी जानकारी

सीएम पिनाराई विजयन ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, 'पिछली सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई पहलों को मजबूत करने के लिए राज्य अब देश का पहला वरिष्ठ नागरिकों का आयोग स्थापित कर रहा है. इस दिशा में एक कदम के रूप में, केरल विधानसभा ने केरल राज्य वरिष्ठ नागरिक आयोग विधेयक बुधवार को पारित किया.'

उन्होंने कहा कि इस आयोग की स्थापना के साथ, "हम वरिष्ठ नागरिकों की पुनर्वास, सुरक्षा और कल्याण" को अधिक प्रभावी तरीके से सुनिश्चित करने में सक्षम होंगे. यह आयोग बुजुर्गों को होने वाली कठिनाइयों जैसे कि उपेक्षा, शोषण और अकेलेपन, से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करने का कार्य करेगा.

यह भी पढ़ें: केरल में दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, 8 साल पहले फर्जी आधार कार्ड के जरिए आए थे भारत

Advertisement

विजयन ने आगे कहा कि यह आयोग न केवल बुजुर्गों के कल्याण को अधिक प्रभावी ढंग से बढ़ाने में एक प्रेरक शक्ति बनेगा, बल्कि यह 'नई केरल' के निर्माण में उनके सक्रिय भागीदार बनने को भी सुनिश्चित करेगा. सीएम ने कहा कि यह राज्य की जिम्मेदारी है कि वह वरिष्ठ नागरिकों की भलाई की रक्षा करे, और सरकार इस कर्तव्य को सर्वोत्तम तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement