Advertisement

बंगाल के युवक ने केरल में जीती 75 लाख रुपये की लॉटरी, पुलिस स्टेशन जाकर मांगी सुरक्षा

बंगाल के रहने वाले एक युवक ने केरल में 75 लाख रुपये की लॉटरी जीती है. युवक को जैसे ही इस बारे में पता चला तो वह सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गया और सुरक्षा की मांग की. पुलिस ने युवक को लॉटरी की बाकी औपचारिकताओं की जानकारी दी और सुरक्षा का वादा किया.

लॉटरी से चमकी किस्मत. (Representational image) लॉटरी से चमकी किस्मत. (Representational image)
शिबिमोल
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 17 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

पश्चिम बंगाल के एक युवक की केरल में किस्मत खुल गई. दरअसल, युवक ने लॉटरी टिकट खरीदा था, जिसमें वह जीत गया. युवक को जब इसके बारे में पता चला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वह सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचा और पूरी बात बताई. उसे डर था कि कहीं कोई उसकी टिकट न छीन ले. पुलिस ने उसे सुरक्षा दी और लॉटरी की औपचारिकताओं के बारे में जानकारी दी.

Advertisement

पश्चिम बंगाल के रहने वाले एसके बदेश आश्चर्य में थे, जब उन्होंने केरल सरकार की 75 लाख रुपये की स्त्री शक्ति लॉटरी जीती. एसके बदेश मंगलवार की देर रात मुवत्तुपुझा पुलिस स्टेशन पहुंचा, जहां सुरक्षा की मांग की. बदेश को यह जानकारी नहीं थी कि लॉटरी के लिए क्या औपचारिकताएं पूरी करनी हैं. उसे यह भी डर था कि कोई उससे टिकट न छीन ले. पुलिस ने बदेश को औपचारिकताएं समझाने के साथ ही सुरक्षा का वादा किया.

पहेल भी कई बार आजमा चुका था किस्मत

बदेश ने पहले भी लॉटरी से अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन जीता नहीं था. इस बार बदेश को जीत की उम्मीद थी. जब बदेश ने टिकट खरीदा था, तब वह एर्नाकुलम के छोटानिकारा में सड़क निर्माण कार्य में लगा हुआ था. बदेश को केरल आए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है. वह मलयालम भाषा नहीं जानता है.

Advertisement

लॉटरी की रकम मिलने के बाद बंगाल जाकर ये काम करेगा युवक

मलयालम समझ नहीं आती थी, तो बदेश ने अपने दोस्त कुमार की मदद ली. लॉटरी की रकम मिलने के बाद बदेश ने अपने घर बंगाल वापस जाने का फैसला किया है. बदेश का कहना है कि वह अपने गांव जाकर अपना बनवाएगा, इसी के साथ कृषि कार्य करेगा. बदेश का कहना है कि उसकी किस्मत केरल में खुली है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement