Advertisement

नरबलि के बाद अब ब्लैक मैजिक पर केरल में बवाल, तांत्रिक क्रिया के दौरान बेहोश हुआ बच्चा, सड़कों पर उतरे लोग

केरल के पथानामथिट्टा में कालाजादू से जुड़े एक मामले को लेकर बवाल मच गया. यहां एक बच्चा तांत्रिक क्रिया के दौरान बेहोश हो गया. इसके बाद तांत्रिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए. इससे पहले केरल में दो महिलाओं की बलि का मामला सामने आया था,

केरल में कालाजादू के दौरान बच्चा हुआ बेहोश केरल में कालाजादू के दौरान बच्चा हुआ बेहोश
शिबिमोल
  • पथानामथिट्टा ,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

केरल में अभी दो महिलाओं की बलि को लेकर बवाल थमा भी नहीं था कि कालाजादू का नया मामला सामने आया है. केरल के पथानामथिट्टा में ब्लैक मैजिक के दौरान एक बच्चा बेहोश हो गया. इसक बाद तांत्रिक पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों सड़कों पर उतर आए. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस पर तांत्रिक पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया. 

Advertisement

दरअसल, पथानामथिट्टा के मलयालपुझा में कथित तौर पर कालाजादू के दौरान एक बच्चा बेहोश हो गया. इसके बाद लोगों ने तांत्रिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि पुलिस तांत्रिक पर शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. लोगों की मांग है कि जब तक आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार नहीं किया जाता, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. 

दो महिलाओं की बलि का मामला आया सामने

केरल में हाल ही में सामने आए दो महिलाओं की बलि के मामले ने सभी को हैरान कर दिया था. केरल के पथानामथिट्टा में एक तांत्रिक के साथ मिलकर कपल ने दो महिलाओं की गला रेतकर हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं महिलाओं के शव के साथ बर्बरता भी की गई थी. महिलाओं की हत्या इसलिए की गई, ताकि घर में धन और संपत्ति आए. पुलिस ने इस मामले में तांत्रिक शफी, भगवल सिंह और उसकी पत्नी लैला को गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

शव के टुकड़ों को पकाकर खाया था 

पुलिस के मुताबिक, दोनों महिलाएं सड़कों पर लॉटरी टिकट बेचती थीं. तांत्रिक ने कपल के साथ मिलकर दोनों की बलि दी थी. पहले महिलाओं की गला रेतकर हत्या की गई. फिर उनके शव के टुकड़े किए गए. खून को दीवारों और फर्श पर छिड़का गया. तांत्रिक के कहने पर कपल ने शव के कुछ टुकड़ों को पकाकर भी खाया था. 

जिन दो महिलाओं की बलि दी गई, उनमें से एक जून से जबकि दूसरी सितंबर से लापता थी. दोनों के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई थी. पुलिस जब दोनों के लापता होने के केस में जांच कर रही थी तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस को पता चला कि मृतक महिला को मोहम्मद शफी उसके घर से अपने साथ लेकर आया था. पुलिस ने जब शफी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो यह राज खुल गया. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और शवों को बरामद कर लिया. 

 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement