Advertisement

अस्पताल ने हिंदू परिवार को सौंपा क्रिश्चियन महिला का शव, दफनाने के बजाय हो गया दाह संस्कार, मचा बवाल

केरल के कोट्टायम में एक क्रिश्चियन महिला को दफनाने की जगह उसका हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार हो गया. दसअरल, अस्पताल ने गलती से महिला का शव हिंदू परिवार को सौंप दिया था.

केरल के कोट्टायम में एक अस्पताल की गलती से क्रिश्चियन महिला के शव को दफनाने की जगह उसका दाह संस्कार कर दिया गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर) केरल के कोट्टायम में एक अस्पताल की गलती से क्रिश्चियन महिला के शव को दफनाने की जगह उसका दाह संस्कार कर दिया गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • कोट्टायम ,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

केरल के एक हॉस्पिटल में शवों की अदला-बदली का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें क्रिश्चियन महिला का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार हो गया. कोट्टायम जिले में स्थित कांजीरापल्ली के एक निजी अस्पताल में सोसम्मा जॉन (86) की हाल ही में मृत्यु हो गई थी. उनके परिजन गुरुवार को जब शव लेने अस्पताल पहुंचे, तो वे सदमे में आ गए. क्योंकि अस्पताल ने गलती से सोसम्मा जॉन का शव दूसरे परिवार को सौंप दिया था. 

Advertisement

जॉन की 6 नवंबर को मृत्यु हो गई थी और उनके अवशेषों को अंतिम संस्कार के लिए उनके सभी रिश्तेदारों के आने की प्रतीक्षा में अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया था. इसी अस्पताल में यहां के चिरक्कदावु गांव की मूल निवासी 80 वर्षीय कमलाक्षीअम्मा के अवशेष भी रखे थे. उनकी भी उसी दिन मृत्यु हो गई थी. गत बुधवार को जब कमलाक्षीअम्मा के 9 बेटों में से एक उनका शव लेने पहुंचा, तो गलती से सोसम्मा जॉन के अवशेष उसे सौंप दिए गए.

अस्पताल ने क्रिश्चियन महिला का शव हिंदू परिवार को सौंपा दिया

बेटे को भी इस बात का एहसास नहीं हुआ कि जो शव वह अस्पताल से उठा कर लाया है, वह उसकी मां का नहीं है. पुलिस ने कहा, 'अंतिम संस्कार करते समय भी उन्हें एहसास नहीं हुआ कि शव किसी दूसरे का है.' गुरुवार सुबह जब गलती का पता चला, तब तक सोसम्मा जॉन के अवशेषों का अंतिम संस्कार कमलाक्षीअम्मा के घरवालों द्वारा कर दिया गया था. इसके बाद, अस्पताल में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई और पुलिस को मामले में दखल देना पड़ा. 

Advertisement

क्रिश्चियन महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर जताया रोष

सोसम्मा जॉन के रिश्तेदारों ने इस गड़बड़ी के लिए अस्पताल को दोषी ठहराया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उन्हें शांत करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. अस्पताल प्रबंधन ने जॉन के परिवार से माफी मांगी, जिसके बाद उनके रिश्तेदार अस्थियों को दफनाने के लिए राजी हुए. सोसम्मा जॉन की अस्थियां उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया और कमलाक्षिअम्मा का शव उनके रिश्तेदारों को. जॉन के रिश्तेदार उनके अवशेषों को दफनाने के लिए ताबूत के साथ सुबह एम्बुलेंस में अस्पताल पहुंचे थे. अंतिम संस्कार सुबह 10 बजे होना था, और तभी गड़बड़ी का पता चला.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement