Advertisement

इस राज्य में ड्रग्स लेकर और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के कैंसिल होंगे लाइसेंस, सीएम ने दिया आदेश

केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने ड्रग्स या शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने एक हाई लेवल मीटिंग में उन्होंने ऐसे लोगों को लाइसेंस रद्द करने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने स्टंट के खतरे को रोकने के लिए आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से साइबर पेट्रोलिंग करने को कहा है.

केरल सीएम ने यातायात के नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई के दिए आदेश (फाइल फोटो) केरल सीएम ने यातायात के नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई के दिए आदेश (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बुधवार को ड्रग्स या शराब पीकर वाहन चलाने वालों का लाइसेंस रद्द करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि वाहन चालकों में नशीले पदार्थों या शराब के बढ़ते सेवन का पता लगाने के लिए संबंधित अधिकारी विशेष वाहनों की सुविधा का उपयोग करें. सीएम विजयन ने सड़क सुरक्षा के संबंध में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में उन्होंने यह आदेश दिया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके लिए पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा, "नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों का लाइसेंस रद्द करने के लिए कदम उठाए जाएं."

उन्होंने कहा कि बाइक पर किए जाने वाले स्टंट के खतरे को रोकने के लिए आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से साइबर पेट्रोलिंग को मजबूत किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बार-बार यातायात नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस रद्द किए जाएं.

केरल के मुख्यमंत्री पहले भी कह चुके हैं कि जो लोग अक्सर नशीली दवाओं के सेवन और वितरण से संबंधित अपराध करते हैं, उनके खिलाफ निवारक हिरासत के आदेश जारी किए जाएंगे. यह आदेश नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1988 में अवैध तस्करी की रोकथाम के प्रावधानों के तहत होगा.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement