Advertisement

केरल: कोर्ट ने IPS अधिकारी को भेजा नोटिस, रेप मामले में बिशप फ्रैंको को बरी करने पर की थी टिपण्णी

केरल की एक कोर्ट ने शिकायत के आधार पर एक आईपीएस अधिकारी को नोटिस जारी किया है. रेप मामले में विशेष जांच दल का नेतृत्व करने वाले हरि शंकर ने नन से रेप के आरोपों से बिशप मुलक्कल को बरी करने के फैसले को 'बहुत, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण' और 'अप्राकृतिक' करार दिया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

केरल की एक कोर्ट ने शिकायत के आधार पर एक आईपीएस अधिकारी को नोटिस जारी किया है. दरअसल केरल की एक नन के रेप के मामले में कैथोलिक बिशप फ्रैंक मुलक्कल को बरी करने के अदालत के आदेश के संबंध में मीडिया में बयान जारी करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है. आरोप है कि इन बयानों से अदालत के अधिकारों को कमतर आंका गया है.

Advertisement

एट्टुमानूर के मजीश के मैथ्यू नाम के एक व्यक्ति द्वारा दायर याचिका पर विचार करते हुए अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय I, ने सहायक पुलिस महानिरीक्षक एस हरि शंकर को नोटिस जारी किया है. कोट्टायम के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक हरि शंकर ने रेप मामले में विशेष जांच दल का नेतृत्व किया था. 10 मार्च को जारी आदेश में न्यायाधीश सुजीत के एन ने अधिकारी को 1 अप्रैल, 2023 तक नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया है.

रेप मामले में विशेष जांच दल का नेतृत्व करने वाले हरि शंकर ने नन से रेप के आरोपों से बिशप मुलक्कल को बरी करने के फैसले को 'बहुत, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण' और 'अप्राकृतिक' करार दिया था.

अपनी याचिका में मैथ्यू ने अदालत से अपील की कि सेवारत अधिकारी के खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही को केरल उच्च न्यायालय में भेजा जाए. क्योंकि फैसले के बाद विभिन्न मीडिया में उनके बयानों ने अदालत के अधिकार को कम करके दिखाया गया था. अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायालय I कोट्टायम ने 14 जनवरी, 2022 को बिशप को बरी कर दिया था. क्योंकि अभियोजन पक्ष आरोपी के खिलाफ सबूत पेश करने में विफल रहा. 57 वर्षीय मुलक्कल पर 2014 और 2016 के बीच कई बार नन के साथ रेप करने का आरोप लगाया गया था.
 

Advertisement

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement