
केरल के पलक्कड़ जिले में नकली शराब का कहर देखने को मिला है. यहां चेल्लानम इलाके में बीते दिन पांच लोगों की मौत कथित रूप से नकली शराब पीने से हो गई. जबकि करीब नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं.
हालांकि, स्थानीय पुलिस की ओर से बयान जारी किया गया है कि अभी वो लोग केमिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, उसी के बाद पुष्टि की जा सकती है कि मौत नकली शराब पीने से ही हुई है या नहीं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यहां आदिवासी कॉलोनी में नकली शराब पीने से दो लोगों की मौत सोमवार को ही हो गई थी, जिन्हें दफनाया जा चुका है. दोनों की ही उम्र 50 साल से अधिक थी, जबकि मंगलवार को 37 साल के सीवन को घर के बाहर ही मृत पाया गया.
इस मामले में स्थानीय पुलिस ने तीन केस दर्ज किए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है. जबकि जिन लोगों की तबीयत खराब है उनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
पलक्कड़ के अधिकारी शिव विक्रम के मुताबिक, लोगों का कहना है कि उन्होंने सफेद रंग का कोई पदार्थ पिया था, लेकिन वो क्या था इसकी जांच की जा रही है. ये शराब थी या कुछ और था, उसी के बाद पता लगेगा.
अधिकारियों ने शराब के साथ सैनिटाइज़र मिलाने का भी शक जताया है. हालांकि, अब पोस्टमार्टम के लिए दफनाए गए शवों को दोबारा निकालने की तैयारी की जा रही है.