
केरल (Kerala) के त्रिशूर में ईडी ने CPIM नियंत्रित करुवन्नूर सर्विस कोऑपरेटिव बैंक में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सांसद के राधाकृष्णन को तलब किया है. इसके बाद राधाकृष्णन ने ईडी को बताया किया कि संसद सत्र चल रहा है, इसलिए वह अभी पेश नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि ईडी ने उनसे कुछ दस्तावेज और उनके पास मौजूद सबूत जमा करने को कहा है.
CPIM सांसद ने यह भी कहा कि ईडी ने यह साफ नहीं किया है कि उन्हें करुवन्नूर सर्विस कोऑपरेटिव बैंक मामले के संबंध में बुलाया जा रहा है.
मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला केरल पुलिस क्राइम ब्रांच के द्वारा साल 2021 में बैंक में 150 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं के आरोप में दर्ज करीब 16 FIR के बाद चर्चा में आया है.
यह भी पढ़ें: Coimbatore Election Result: CPI के नटराजन ने बीजेपी के राधाकृष्णन को हराया
बैंक में कथित अनियमितताओं के समय राधाकृष्णन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (M) के त्रिशूर जिला सचिव के रूप में कार्यरत थे. इससे पहले, ईडी ने मामले के सिलसिले में सीपीएम जिला सचिव एम एम वर्गीस और पूर्व मंत्री ए सी मोइदीन से पूछताछ की थी.