Advertisement

हिंदू अफसर, मुस्लिम अफसर... केरल में WhatsApp ग्रुप बनाने वाले IAS अधिकारी सस्पेंड

केरल में धर्म आधारित वाट्सएप ग्रुप बनाने वाले मामले में विजयन सरकार ने एक्शन लिया है. जिस आईएएस अधिकारी के. गोपालकृष्णन के नंबर से वाट्सएप ग्रुप बनाए गए थे, उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा एक और IAS अधिकारी को सोशल मीडिया पर सीनियर IAS की आलोचना करने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है.

धर्म के आधार पर वाट्सग्रुप बनाने और सोशल मीडिया पर सीनियर से बहस करने वाले IAS अधिकारियों पर एक्शन {फोटो- गोपालकृष्णन (L) और एन प्रशांत (R)} धर्म के आधार पर वाट्सग्रुप बनाने और सोशल मीडिया पर सीनियर से बहस करने वाले IAS अधिकारियों पर एक्शन {फोटो- गोपालकृष्णन (L) और एन प्रशांत (R)}
aajtak.in
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

केरल में आईएएस अधिकारी के मोबाइल नंबर से बनाए गए हिंदू और मुस्लिम अफसरों के वाट्सएप ग्रुपों पर बवाल के बाद अब विजयन सरकार ने एक्शन लिया है. इस मामले में लेफ्ट सरकार ने अनुशासन उल्लंघन के आरोप में सोमवार को IAS के. गोपालकृष्णन को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा एक और IAS अधिकारी पर दूसरे मामले में एक्शन हुआ है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सीनियर IAS के. गोपालकृष्णन को सरकारी अधिकारियों का एक धर्म आधारित वाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए सस्पेंड किया गया है, जबकि दूसरे अधिकारी प्रशांत को सोशल मीडिया पर एक सीनियर आईएएस अधिकारी की आलोचना करने पर कार्रवाई की गई है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मुख्य सचिव से मिली रिपोर्ट के आधार पर अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया.  

उद्योग और वाणिज्य विभाग के डायरेक्टर थे गोपालकृष्णन 

IAS गोपालकृष्णन उद्योग और वाणिज्य विभाग के डायरेक्टर थे, जबकि प्रशांत ने कृषि विकास और किसान कल्याण विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाली थी. गोपालकृष्णन के खिलाफ तिरुवनंतपुरम सिटी पुलिस ने जांच की थी और उसकी रिपोर्ट डीजीपी को पेश की थी.  

हिंदू अफसर, मुस्लिम अफसर... IAS अधिकारी के नंबर से बने दो WhatsApp ग्रुपों पर मचा बवाल

गोपालकृष्णन ने दर्ज कराई थी शिकायत 

Advertisement

गोपालकृष्णन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका मोबाइल हैक कर उससे धर्म आधारित वाट्सएप ग्रुप बनाए गए थे. सूत्रों की मानें तो आईएएस अधिकारी का फोन हैक नहीं हुआ था, तिरुवनंतपुरम शहर के पुलिस आयुक्त स्पार्जन कुमार ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि डिवाइस के साथ छेड़छाड़ की गई थी या नहीं, क्योंकि इसे 'रीसेट' कर दिया गया था. 

IAS गोपालकृष्णन ने शिकायत में क्या कहा था? 

IAS गोपालकृष्णन ने शिकायत में बताया कि उनके नंबर से 'Mallu Hindu Officers' और  'Mallu Muslim Officers' नाम से दो WhatsApp ग्रुप बनाए गए. इतना ही नहीं इन ग्रुपों में कई IAS अधिकारियों को भी जोड़ा गया, जिसके बाद बवाल मच गया. कहा गया कि अधिकारियों के बीच सीनियर और जूनियर कैटेगरी के ग्रुप तो बनते हैं, लेकिन उच्च अधिकारी इस तरह धार्मिक ग्रुप नहीं बना सकते, ये धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों के खिलाफ है. हालांकि बवाल बढ़ने के बाद ग्रुप बनने के अगले ही दिन इन्हें खत्म भी कर दिया गया. इसके बाद भी ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement