Advertisement

वन नेशन वन इलेक्शन के बाद अब वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ केरल सरकार, विधानसभा में लाएगी बिल

केरल सरकार अब केंद्र के दूसरे फैसले के खिलाफ राज्य विधानसभा में बिल पेश करने जा रही है. हाल ही में पिनाराई विजयन सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन के खिलाफ विधेयक पास किया था और अब वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विधेयक लाने की तैयारी है.

Pinarayi Vijayan (File Photo) Pinarayi Vijayan (File Photo)
शिबिमोल
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

केरल की CPIM सरकार केंद्र सरकार के खिलाफ एक के बाद एक फैसले ले रही है. कुछ दिनों पहले ही केरल सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन के खिलाफ एक विधेयक पारित किया था और अब वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ भी विधेयक लाने जा रही है. केरल विधानसभा में आज पिनाराई विजयन की सरकार वक्फ संशोधन विधेयक पेश करेगी. 

केरल विधानसभा में चार दिन पहले 10 अक्टूबर को एक देश एक चुनाव के खिलाफ बिल पेश किया गया था. मुख्यमंत्री के विधानसभा में मौजूद न होने के कारण संसदीय कार्य मंत्री एमबी राजेश ने प्रस्ताव पेश किया था, जिसके बाद प्रस्ताव पास भी हो गया था. 

Advertisement

लोकतंत्र के अधिकारों को चुनौती

प्रस्ताव पारित करते समय संसदीय कार्यमंत्री एमबी राजेश ने कहा था कि सुझावों में उन राज्यों और स्थानीय स्वशासन संस्थाओं का कार्यकाल कम करना शामिल है, जिन्होंने 5 साल पूरे नहीं किए हैं. यह लोकतंत्र में लोगों के अंतिम अधिकारों को चुनौती दे रहा है. यह स्थानीय स्वशासन संस्थाओं के लिए चुनाव कराने के राज्य सरकारों के संवैधानिक अधिकार पर हमला है. यह हमारे देश की संघीय व्यवस्था पर भी हमला है.'

'जब दूसरे उपाय हैं तो...'

केरल के संसदीय कार्य मंत्री एमबी राजेश ने कहा था कि जब खर्च कम करने और शासन को आसान बनाने के लिए दूसरे सरल उपाय किए जा सकते हैं तो संविधान पर आधारित संघीय प्रणाली को नष्ट करना राज्य सरकार, स्थानीय स्वशासन के अधिकारों को नकारने जैसा है.

'एजेंडे को लागू करने की कोशिश'

Advertisement

राजेश ने आगे कहा था कि यह संविधान के सिद्धांतों के खिलाफ है. यह केंद्रीकृत शासन के आरएसएस-बीजेपी एजेंडे को लागू करने का प्रयास है, जिसे हम इसमें देख सकते हैं. यह एक लोकतांत्रिक सुधार प्रक्रिया है. विपक्ष ने प्रस्ताव में कुछ संशोधन सुझाए. उनमें से कुछ को स्वीकार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement