Advertisement

केरल के राज्यपाल बोले, 'मैंने RSS के किसी आदमी को राजभवन में रखा हो तो साबित करें CM'

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने खुदपर लगे आरोपों के जवाब में कहा कि मैंने आरएसएस से किसी को राजभवन में रखा हो, ऐसा कुछ किया हो तो इसका एक उदाहरण दिखा दीजिए, मैं अपना इस्तीफा दे दूंगा. खान ने कहा कि सीएम के अंदर एक डर की भावना है और कुछ नहीं.

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
शिबिमोल
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के बीच आए दिन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कुलपति वाले मामले पर खान ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को उनके द्वारा राजनीतिक हस्तक्षेप का एक उदाहरण दिखाने के लिए खुले तौर पर चुनौती दी. उन्होंने खुदपर लगे आरोपों के जवाब में कहा कि मैंने आरएसएस से किसी को राजभवन में रखा हो, ऐसा कुछ किया हो तो इसका एक उदाहरण दिखा दीजिए, मैं अपना इस्तीफा दे दूंगा. खान ने कहा कि सीएम के अंदर एक डर की भावना है और कुछ नहीं.

Advertisement

कुलपतियों का इस्तीफे मांगने पर छिड़ा विवाद

गौरतलब है कि हाल में खान ने 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का इस्तीफा मांगा था. इसके बाद CPM की ओर से राज्यपाल पर विश्वविद्यालयों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयास को कमजोर करने का आरोप लगाया गया. साथ ही कहा गया कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के समर्थकों को जगह देने के लिए राज्यपाल केरल विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्यों को हटा रहे हैं.  

बताते चलें कि खान ने नौ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को इस्तीफे का निर्देश देने के पीछे सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आधार बताया था. सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एमएस राजश्री की नियुक्ति रद्द कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एमआर शाह की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा था कि यूजीसी नियमों के अनुसार कुलपति का चयन करने के लिए पैनल को तीन नाम की सिफारिश करनी होती है लेकिन यहां केवल एक नाम बढ़ाया गया जो नियमों का उल्लंघन है. लेकिन इस फैसले के खिलाफ कुलपतियों ने केरल हाईकोर्ट का रुख किया और हाईकोर्ट ने उन्हें राहत दे दी.  

Advertisement

'... तो क्या इस्तीफा देंगे सीएम विजयन?'

खान ने आगे कहा कि सीएम बार-बार कह रहे हैं कि मैं आरएसएस के लोगों को राजभवन में लाने के लिए ऐसा कर रहा हूं. अगर मैंने एक भी व्यक्ति को नामांकित किया है, केवल आरएसएस के नहीं, बल्कि किसी भी व्यक्ति को, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. लेकिन अगर वह इसे साबित नहीं कर पाए तो क्या वह इस्तीफा देने को तैयार होंगे?

'मैंने कभी राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं किया लेकिन अब...'

खान ने कहा कि सीएम कह रहे हैं कि मैं पेरेलल गवर्नमेंट चला रहा हूं और वे खुद शिक्षा क्षेत्र में सुधार कर रहे हैं. कैसे? विश्वविद्यालयों के पदों पर सीपीआईएम नेताओं के अयोग्य रिश्तेदारों को भरकर? मैंने कभी हस्तक्षेप नहीं किया लेकिन अब जब मैं देख रहा हूं कि सभी तरह की गलत और तस्करी गतिविधियों को मुख्यमंत्री कार्यालय का संरक्षण प्राप्त है. मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठे लोग कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति को अपने अयोग्य रिश्तेदारों को नियुक्त करने के लिए कहते हैं. तो निश्चित रूप से मेरे लिए हस्तक्षेप करने का एक आधार है.

'वित्त मंत्री बालगोपाल ने क्षेत्रवाद की आग भड़काने कोशिश की'

केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर खान ने कहा कि अगर कोई मंत्री क्षेत्रवाद की आग भड़काने की कोशिश कर रहा है. वह मुझमें गलती नहीं ढूंढ रहा है, बल्कि वह यह कह रहा है कि यूपी का कोई व्यक्ति केरल की व्यवस्था को कैसे समझ सकता है? यह राष्ट्रीय एकता के लिए एक चुनौती है.

Advertisement

दरअसल राज्यपाल ने हाल में  वित्त मंत्री केएन बालगोपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. आरोप लगाया गया है केएन बालगोपाल की तरफ से उनके खिलाफ विवादित बोले गए हैं. सीएम विजयन को लिखे पत्र में राज्यपाल ने बताया था कि वित्त मंत्री सवाल उठा रहे हैं कि क्या यूपी मूल के राज्यपाल केरल की शिक्षा प्रणाली को समझ सकते हैं? मैं उनसे अपील करूंगा कि वे ये बात कभी सुप्रीम कोर्ट के किसी जज के लिए ना कह दें. राज्यपाल ने इस बात पर भी जोर दिया कि पहले भी उन पर कई दूसरे मंत्रियों ने हमले किए हैं, लेकिन क्योंकि वो सब निजी थे, ऐसे में उन्होंने उन्हें नजरअंदाज कर दिया.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement