Advertisement

दीप प्रज्वलन करते समय केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शॉल में लगी आग

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए. एक कार्यक्रम के दौरान जब वह दीप प्रज्वलित कर रहे थे, तब उनके शॉल में आग लग गई. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उनके गले से शॉल को तुरंत हटा दिया और कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका.

दीप प्रज्वलित करते केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान. (Photo: Social Media) दीप प्रज्वलित करते केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान. (Photo: Social Media)
aajtak.in
  • पलक्कड़,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ एक केरल में एक कार्यक्रम के दौरान हादसा हो गया. दरअसल, वह एक कार्यक्रम के दौरान दीव प्रज्वलन कर रहे थे, इस दौरान ही उनकी शॉल में आग लग गई, हालांकि गनीमत यह रही कि आग ज्यादा फैल नहीं पाई और समय रहते उस पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी को भी कोई गंभीर हानि नहीं पहुंची है.

Advertisement

दरअसल, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पलक्कड़ के अकाथेथारा में स्थित शबरी आश्रम में शताब्दी समारोह के समापन पर पहुंचे थे. इस दौरान जब वह दीप प्रज्वलित कर रहे थे, तभी झुकते समय उनके शॉल में आग लग गई. हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों ने तुरंत ही इस आग को बुझा दिया. इससे पहले की उन्हें कुछ नुकसान पहुंचता सिक्योरिटी में तैनात कर्मचारियों ने उनके गले से शॉल को हटा दिया. इस घटना के बाद भी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शांत बने रहे और उन्होंने आगे कार्यक्रम में भाग लिया.

जनवरी में बढ़ाई गई थी सुरक्षा

बता दें कि इस साल जनवरी में ही राज्यपाल की सुरक्षा बढ़ाई गई थी. उन्हें केंद्र की तरफ से जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. दरअसल, जनवरी में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपनी कार में सवार होकर सड़क मार्ग से निकले थे, लेकिन कुछ स्टूडेंट्स के विरोध-प्रदर्शन की वजह से उन्हें अपना काफिला रोकना पड़ा. स्टूडेंट्स ने उन्हें काला झंडा दिखाया और कथित रूप से उनकी कार के सामने आ गए. इस घटना के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

Advertisement

राजभवन की सिक्योरिटी भी बढ़ी

केरल के राज्यपाल कार्यालय ने सुरक्षा बढ़ाए जाने की सूचना खुद दी थी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर बताया गया कि गृह मंत्रालय ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्हें Z+ सुरक्षा दी गई है, जिसमें सीआरपीएफ के जवान शामिल होते हैं. गृह मंत्रालय ने केरल राजभवन को इस बारे में जानकारी दी कि राज्यपाल और राजभवन दोनों की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement