Advertisement

केरल: सरकार और राज्यपाल में टकराव, VC की नियुक्ति के पैनल में सामने आए मतभेद

राज्यपाल ने केरल यूनिवर्सिटी के लिए एक नए कुलपति का चयन करने के लिए तीन सदस्यीय सर्च कमेटी के दो सदस्यों को नामित किया है. केरल विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार, नए कुलपति की नियुक्ति को लेकर सिफारिशें करने के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया जाता है. कमेटी नए कुलपति की नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश करती है.

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान.
aajtak.in
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 06 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

केरल यूनिवर्सिटी के कुलपति की नियुक्ति को लेकर विजयन सरकार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के बीच एक बार फिर टकराव देखने को मिल रहा है. सरकार विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति करने के संबंध में राज्यपाल (कुलाधिपति) की शक्तियों को कम करने के लिए एक अध्यादेश लाने की तैयारी में जुटी है, इस बीच राज्यपाल ने केरल यूनिवर्सिटी में कुलपति की नियुक्ति के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है.

Advertisement

राज्यपाल ने केरल यूनिवर्सिटी के लिए एक नए कुलपति का चयन करने के लिए तीन सदस्यीय सर्च कमेटी के दो सदस्यों को नामित किया है. केरल विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार, नए कुलपति की नियुक्ति को लेकर सिफारिशें करने के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया जाता है, जिसमें कुलाधिपति (राज्यपाल), विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और विश्वविद्यालय सीनेट एक-एक सदस्य को नॉमिनेट करता है. c केरल यूनिवर्सिटी के वर्तमान कुलपति का कार्यकाल इसी साल अक्टूबर में समाप्त होने जा रहा है. 

राजभवन से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, राज्यपाल ने IIM कोझिकोड के निदेशक प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी को कुलाधिपति और कमेटी के संयोजक के रूप में नियुक्त किया. जबकि यूजीसी की तरफ से कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बट्टू सत्यनारायण को नामित किया है. तीसरे सदस्य के नाम को केरल विश्वविद्यालय के सीनेट से प्राप्त होने पर शामिल किया जाएगा. इस कमेटी को तीन महीने के अंदर अपनी सिफारिशें देनी होंगी. 

Advertisement

हालांकि, यह पहली बार है जब राज्यपाल ने अधिसूचना में तीन सदस्यों की कमेटी में सिर्फ दो को ही नामित किया है. माना जा रहा है कि जिस तरह से चयन प्रक्रिया शुरू की गई है, वह सामान्य प्रथा के विपरीत है. कुलाधिपति ने पहली बार राज्य सरकार को अपने नामित व्यक्ति को पैनल का गठन करने के लिए प्रस्ताव दिया है.

(इनपुट- शिबी)

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement