Advertisement

केरल: ओणम के बाद बिगड़े हालात, पर्व के बाद कोरोना केसों की बढ़ी रफ्तार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि व्यापार और पर्यटन के लिहाज से यात्रा बढ़ी, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार हुआ. सभी सेवाएं भी शुरू कर दी गई थीं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई) प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
aajtak.in
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • ओणम में लापरवाही से बढ़े कोरोना केसः हर्षवर्धन
  • स्वास्थ्य मंत्री के बयान को लेकर विपक्ष हमलावर
  • बीजेपी बोली- केंद्र से सहायता मांगे राज्य सरकार

केरल में कोरोना वायरस के मामले फिर से तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. लगभग दो महीने बाद केरल फिर से हर दिन सामने आ रहे नए मामलों के लिहाज से शीर्ष राज्यों में आ गया है. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने वाम दलों को घेरने की कोशिश करते हुए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ओणम उत्सव के दौरान प्रदेश में घोर लापरवाही बरती गई थी, जिसकी कीमत आज राज्य चुका रहा है.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि व्यापार और पर्यटन के लिहाज से यात्रा बढ़ी, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार हुआ. सभी सेवाएं भी शुरू कर दी गई थीं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बयान को आधार बनाकर विपक्षी दल राज्य सरकार के खिलाफ आक्रामक हैं. वहीं, राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य मंत्री के शैलजा ने मोर्चा संभालते हुए सफाई दी है.

देखें: आजतक LIVE TV

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि त्यौहार का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री के बयान का मतलब त्यौहारी सीजन के लिए अन्य राज्यों के लोगों को सतर्क करना है. उन्होंने दावा किया कि केरल में हालात अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर हैं. केरल में मृत्यु दर 0.34 फीसदी है, जो काफी कम है.

Advertisement

दूसरी तरफ, विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री का बयान केरल में कोरोना वायरस की स्थिति और असली तस्वीर दर्शा रहा है. उन्होंने कोरोना की महामारी से निपटने में सरकार को पूरी तरह से विफल बताया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केरल इकाई के नेता के सुरेंद्रन ने भी बयान जारी कर स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना को रोकने के लिए प्रदेश सरकार को चाहिए कि वो केंद्र सरकार से सहायता मांगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement