Advertisement

The Kerala Story की रिलीज पर रोक लगाने से HC का इनकार, हटाया जाएगा 32000 वाला आंकड़ा

द केरला स्टोरी देशभर में शुक्रवार यानी आज रिलीज हो गई. इस फिल्म को लेकर विवाद है. कुछ लोग फिल्म को बैन करने की मांग भी कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर केरल हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. कोर्ट ने द केरला स्टोरी की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

केरल हाईकोर्ट का The Kerala Story की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार केरल हाईकोर्ट का The Kerala Story की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार
शिबिमोल
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

केरल हाईकोर्ट ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा कि  फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. हालांकि, फिल्म निर्माता ने कोर्ट को भरोसा दिया है कि 'केरल की 32,000 से अधिक महिलाओं के ISIS में भर्ती होने का दावा' करने वाले विवादास्पद टीजर सोशल मीडिया से हटाया जाएगा.

Advertisement

दरअसल, द केरला स्टोरी देशभर में शुक्रवार यानी आज रिलीज हो गई. फिल्म में उन लड़कियों की कहानी है जो नर्स बनना चाहती थीं. लेकिन ISIS की आतंकी बन गई. इस फिल्म को लेकर विवाद भी हो रहा है. कुछ लोग फिल्म को बैन करने की मांग भी कर रहे हैं. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी. कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से हाईकोर्ट जाने को कहा था. 

'द केरल स्टोरी' रिव्यू: एजेंडा धकेलने वाला व्हाट्सएप वीडियो बनी फिल्म... एक सीरियस कहानी की खिचड़ी
 

हाईकोर्ट में दाखिल की गई थीं 5 याचिकाएं

इसके बाद हाईकोर्ट में 5 याचिकाएं दाखिल की गई थीं. एक याचिका इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग द्वारा भी दाखिल की गई थी. 'द केरल स्टोरी' के ट्रेलर में ब्रेन वॉश, लव जिहाद, हिजाब और ISIS जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. ये फिल्म मुस्लिमों के खिलाफ है. याचिका में 'द केरल स्टोरी' पर रोक लगाने की मांग की गई थी.

Advertisement

हाईकोर्ट ने शुक्रवार को इस पर सुनवाई की. कोर्ट ने ओपन कोर्ट में फिल्म का टीजर और ट्रेलर दोनों देखा. कोर्ट ने कहा, सीबीएफसी जैसे प्राधिकरण ने फिल्म की जांच की है और इसे रिलीज के लिए अचित पाया है. 

32,000 लड़कियों वाली बात हटाई जाएगी

सुनवाई के दौरान फिल्म 'द केरल स्टोरी' के निर्माता ने केरल हाकोर्ट को आश्वासन दिया कि केरल की 32,000 से अधिक महिलाओं के ISIS में भर्ती होने का दावा करने वाले विवादास्पद टीजर को सोशल मीडिया हैंडल से हटा दिया जाएगा और आगे भी वे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे प्रदर्शित नहीं करेंगे.

कार्तिक आर्यन-अक्षय कुमार की फिल्म से ज्यादा बिके 'द केरल स्टोरी' के एडवांस टिकट, डबल डिजिट में होगी ओपनिंग?
 

सेंसर बोर्ड ने भी चलाई थी कैंची 

इससे पहले सेंसर बोर्ड ने 'द केरला स्टोरी' को A सर्टिफिकेट दिया था. इसके साथ ही फिल्म से दस कंट्रोवर्शियल सीन हटवा दिए थे. 'द केरला स्टोरी' से केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन को वो बयान हटा दिया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था, 'दो दशकों में केरल मुस्लिम आबादी वाला राज्य बन जाएगा. क्योंकि युवाओं को इस्लाम के लिए प्रभावित किया जा रहा है.' फिल्म में से वो सीन भी हटाया गया है, जिसमें एक हिंदू भगवान को गलत तरीके से दिखाया गया. फिल्म के डायलॉग 'भारतीय कम्युनिस्ट सबसे बड़े पाखंडी हैं' में से 'भारतीय' शब्द को भी हटाया गया है.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement