Advertisement

'समाज की हिंसा पर गहरा असर डालती है फिल्मों की हिंसा', केरल हाई कोर्ट ने जताई चिंता

हाई कोर्ट ने कहा, 'मीडिया में हिंसा के महिमामंडन का गहरा असर पड़ता है, लेकिन सवाल यह है कि इसमें सरकार कितना हस्तक्षेप कर सकती है? अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भी एक महत्वपूर्ण पहलू है. हमें यह भी सोचना होगा कि क्या फिल्में सिर्फ समाज में मौजूद हिंसा को प्रतिबिंबित कर रही हैं?'

केरल हाई कोर्ट केरल हाई कोर्ट
शिबिमोल
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

केरल हाई कोर्ट ने कहा है कि फिल्मों में दिखाई जाने वाली हिंसा का समाज पर गहरा असर पड़ता है, लेकिन इसे नियंत्रित करने के लिए सरकार की हस्तक्षेप करने की कुछ सीमाएं हैं. हाई कोर्ट ने टिप्पणी की है कि हिंसा को महिमामंडित करने वाली फिल्मों के निर्माताओं को इस पर विचार करना चाहिए.

महिला आयोग ने उठाया फिल्मों में बढ़ती हिंसा का मुद्दा

Advertisement

यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब राज्य महिला आयोग के वकील की ओर से फिल्मों में बढ़ती हिंसा का मुद्दा उठाया गया है. इस मामले की सुनवाई जस्टिस ए.के. जयशंकरन नांबियार और जस्टिस सी.एस. सुधा की विशेष पीठ कर रही थी, जो हेमा कमेटी रिपोर्ट से जुड़े मामलों पर विचार कर रही है.

बता दें कि हेमा कमेटी रिपोर्ट 2017 में केरल सरकार द्वारा गठित एक विशेष कमेटी की रिपोर्ट है, जिसका उद्देश्य मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के खिलाफ शोषण और भेदभाव की जांच करना था.

'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भी एक अहम मुद्दा'

हाई कोर्ट ने कहा, 'मीडिया में हिंसा के महिमामंडन का गहरा असर पड़ता है, लेकिन सवाल यह है कि इसमें सरकार कितना हस्तक्षेप कर सकती है? अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भी एक महत्वपूर्ण पहलू है. हमें यह भी सोचना होगा कि क्या फिल्में सिर्फ समाज में मौजूद हिंसा को प्रतिबिंबित कर रही हैं?'

Advertisement

इसके अलावा कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है कि मनोरंजन उद्योग में श्रमिकों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं. हाई कोर्ट 4 अप्रैल को हेमा कमेटी की रिपोर्ट से जुड़ी याचिकाओं के एक समूह पर फिर से विचार करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement