Advertisement

वाटर मेट्रो को लेकर गजब क्रेज, पहले दिन ही रिकॉर्ड भीड़, पहुंचे 6 हजार से ज्यादा लोग

कोच्चि वाटर मेट्रो की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन कुल 6559 लोगों ने इस मेट्रो से यात्रा का लुत्फ उठाया. कोच्चि वाटर मेट्रो लिमिटेड (KWML) के अधिकारियों के मुताबिक इस मेट्रो के व्यावसायिक संचालन का पहला दिन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है.

Kochi water metro Kochi water metro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

केरल में देश की पहली वाटर मेट्रो की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 अप्रैल को इस परियोजना को हरी झंडी दिखाई गई. ये देश की पहली ऐसी मेट्रो है जो पटरियों की बजाय पानी पर चलाई जा रही है. इस वाटर मेट्रो के आने से केरल और उसके आसपास के 10 द्वीप तक आवाजाही और आसान हो गई है. 

Advertisement

पहले दिन 6559 यात्रियों ने वाटर मेट्रो का किया उपयोग

कोच्चि वाटर मेट्रो लिमिटेड (KWML) के अधिकारियों ने अब इस मेट्रो को मिल रही प्रतिक्रियाओं को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि कोच्चि वॉटर मेट्रो के व्यावसायिक संचालन का पहला दिन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. हाई कोर्ट-वाइपिन रूट पर कुल 6559 यात्रियों ने इस वाटर मेट्रो का उपयोग किया. अधिकारियों के मुताबिक हाई कोर्ट वॉटर मेट्रो टर्मिनल से वाइपिन पहुंचने में 20 मिनट से भी कम का वक्त लगेगा.

26 अप्रैल को हाई कोर्ट-वाइपिन रूट पर वाटर मेट्रो की शुरुआत

हाई कोर्ट-वाइपिन रूट को आम नागरिकों के लिए 26 अप्रैल सुबह 7 बजे से शुरू कर दिया गया था. इस रूट पर कुल 6559 यात्रियों ने सफर किया. वहीं, व्य्त्तिला-कक्कनाड टर्मिनल के बीच वाटर मेट्रो के परिचालन की शुरुआत 27अप्रैल सुबह 7 बजे किया गया. हाई कोर्ट-वाइपिन रूट के लिए सिंगल जर्नी टिकट का किराया 20 रुपये रखा गया है. वहीं, व्य्त्तिला-कक्कानाड  के बीच का किराया 30 रुपये निर्धारित किया गया है. व्यस्ततम  घंटों के दौरान वॉटर मेट्रो हर 15 मिनट पर उपलब्ध होगी. 

Advertisement

यात्रियों के लिए पास की सुविधा

यात्रियों को साप्ताहिक,  मासिक और त्रैमासिक पास भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इन पासों पर छूट का लाभ भी ले सकते हैं.  12 यात्राओं के साथ साप्ताहिक यात्रा पास की कीमत 180 रुपये है.  50 ट्रिप के साथ 30 दिनों का पास 600 रुपये का है. 90 दिनों के लिए 150 ट्रिप वाला पास 1500 रुपये में दिया जाएगा. यात्री कोच्चि वन कार्ड का उपयोग कर सकेंगे. इसके अलावा यात्री कोच्चि वन ऐप के जरिए मोबाइल क्यूआर टिकट बुक कर सकते हैं.


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement