Advertisement

अफेयर के शक में देर रात तक किया पीछा... पत्नी और उसके दोस्त को दी दर्दनाक मौत

पत्तनंतिट्टा में एक युवक ने अपनी ही पत्नी को दर्दनाक मौत दे दी. इसके अलावा उसने पत्नी के दोस्त की भी जान ले ली. आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी का अपने दोस्त के साथ अवैध संबंध है.

अफेयर के शक में देर रात तक किया पीछा... पत्नी और उसके दोस्त को दी दर्दनाक मौत (ai image ) अफेयर के शक में देर रात तक किया पीछा... पत्नी और उसके दोस्त को दी दर्दनाक मौत (ai image )
aajtak.in
  • पत्तनंतिट्टा,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

केरल के पत्तनंतिट्टा में एक युवक ने अपनी ही पत्नी को दर्दनाक मौत दे दी. इसके अलावा उसने पत्नी के दोस्त की भी जान ले ली. पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी है. घटना जिले के एक गांव कलंजूर की है. मृतकों की पहचान 27 साल की वैष्णवी और 30 साल के विष्णु के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, वैष्णवी के 32 साल के पति बैजू को अपनी पत्नी और विष्णु के बीच अवैध संबंध का शक था. उसने कथित तौर पर वैष्णवी का कलंजूर में विष्णु के आवास तक पीछा किया.  यहां उसने रविवार रात करीब 11 बजे धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

घरेलू विवाद के बाद वैष्णवी कथित तौर पर अपने घर से भाग गई थी और विष्णु के आवास में शरण ली थी. वैष्णवी पर हमला करने के बाद, बैजू ने विष्णु को भी काट डाला. उसने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि बैजू को हिरासत में ले लिया गया है.

6 दिन पहले दिल्ली से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां की नंद नगरी में अवैध प्रेम संबंध के शक में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी का बयान दर्ज करके एक टीम घटनास्थल पर भेजा. वहां मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान नंद नगरी निवासी 24 वर्षीय अमन के रूप में हुई है. वो शाम करीब 5 बजे हर्ष विहार थाने पहुंचा. उसने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने अपने घर पर अपनी 20 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी है. पुलिस की एक टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया. उसे अपराध स्थल पर ले गई.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement